
इंडियन टीम के शानदार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने पिछले साल 22 दिसंबर को अपनी मंगेतर और कोरियोग्राफर धनश्री (Dhanashree Verma) संग शादी रचा ली थी. दोनों के शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुए. जिसके बाद अब एक बार फिर युजवेंद्र चहल और धनश्री की ये शादी चर्चा में छाई हुई है. दरअसल ये जोड़े ने यूट्यूब पर अपना वेडिंग वीडियो शेयर किया है. जिसमें इन सब की मस्ती देखते ही बन रही है. दरअसल जब युजवेंद्र चहल ने शादी रचाई उस दौरान टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे. ऐसे केवल शिखर धवन ही शादी समारोह में पहुंचे थे. जहां वो जमकर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.
ये वीडियो करीब 7 मिनट के उपर का है. जिसमें संगीत से लेकर हल्दी तक समारोह देखने को मिल रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में युजवेंद्र चहल का मस्ती भरा अंदाज देखने को मिल रहा है. तो वहीं वीडियो मे युजवेंद्र सं�