Happy Birthday Virat Kohli: विराट के जन्मदिन पर युवराज सिंह ने किया ऐसा ट्वीट जिसे पढ़कर हर क्रिकेट प्रेमी की आंखें हो जाएंगी नम
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. युवराज सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से मंगलवार को दो तस्वीरें ट्वीट की .युवराज सिंह ने कैप्शन में लिखा, 'ये भी दिन थे! और एक आज का दिन है! जहां भी हो खुश रहो, भगवान हमेशा तुम्हारा भला करे! हैप्पी बर्थडे विराट कोहली.'
Happy Birthday Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. युवराज सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से मंगलवार को दो तस्वीरें ट्वीट की. इन तस्वीरों में युवराज सिंह विराट कोहली के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए युवराज सिंह ने कैप्शन में लिखा, 'ये भी दिन थे! और एक आज का दिन है! जहां भी हो खुश रहो, भगवान हमेशा तुम्हारा भला करे! हैप्पी बर्थडे विराट कोहली.' युवराज सिंह ने जो दो तस्वीरें ट्वीट की हैं उनमें से एक तस्वीर क्रिकेट स्टेडियम की है. इस तस्वीर में विराट कोहली युवराज सिंह से गले मिल रहे हैं और युवराज ने अपना हाथ कोहली के सिर पर रखा है.
दूसरी तस्वीर किसी पार्टी की है. इस तस्वीर में विराट कोहली और युवराज सिंह मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं और नाचते हुए दिख रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को करीब 10 हजार लोगों ने लाइक किया है. वहीं, एक हजार से अधिक यूजर्स ने इसे रिट्वीट किया है. यह भी पढ़ें- Happy Birthday Virat Kohli: कप्तान कोहली के वो रिकॉर्ड जो उन्हें बनाते हैं दुनिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज.
युवराज सिंह का ट्वीट-
बता दें कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज (मंगलवार) अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. विराट कोहली ने अपने जन्मदिन के मौके पर अतीत को याद किया और उस समय 15 साल के विराट को पत्र लिखकर पिता के गर्मजोशी से गले लगाने को उनके जूता दिलाने से इनकार करने पर अहमियत देकर दिवंगत पिता को ढेर सारा प्यार करने को कहा.