भारतीय टीम के स्टार पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने आज ही के दिन 19 सितम्बर 2007 को T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेलते हुए छह गेदों में छह छक्के लगाए थे. युवराज सिंह ने इस दिन को याद करते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने इस मैच के साथ अपनी एक बचपन की तस्वीर भी पोस्ट कि है जिसमें वह प्लास्टिक के बैट से गेंद को मारने की कोशिश कर रहे हैं. युवराज ने इन दोनों तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, '12 साल! मैंने कभी नहीं सोचा था कि लगातार छह छक्के मार दूंगा. हालांकि, तैयारी बहुत पहले ही शुरू कर दी थी. यह याद खास है.'
बता दें कि 2007 T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने ग्रुप चरण के एक मैच में इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा हुआ था. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह के शानदार अर्द्धशतकीय पारी के बदौलत इंग्लैंड के सामने 218 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना सकी. इस तरह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने यह मैच 18 रनों से अपने नाम किया था. यह भी पढ़ें- युवराज सिंह के छह छक्कों की ऐतिहासिक पारी को याद कर ट्विटर पर लोगों ने दी ये प्रतिक्रियाएं
12 years ! Never thought I’ll hit 6 in a row . Although started practicing very early 🏏 special #memory . 666666 ☝🏼 pic.twitter.com/pUOvlzL1Cn
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) September 19, 2019
इंग्लैंड के लिए 19वां ओवर स्टुअर्ट ब्रॉड करने आए थे. युवराज ने ब्रॉड की पहली गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से, दूसरी गेंद को फाइन लेग की दिशा में फ्लिक करते हुए, तीसरी गेंद को कवर और लॉन्ग ऑफ के बीच में से, चौथी गेंद पर ब्रॉड राउंड द विकेट आए, लेकिन युवी ने पॉइंट के ऊपर से, पांचवीं गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से और फिर आखिरी गेंद पर वाइड लॉन्ग ऑन के ऊपर से शानदार छक्का लगाकर इतिहास रचा था.