Yuvraj SIngh ने इस खिलाड़ी की कप्तानी को लेकर शेयर किया मजेदार किस्सा, आप भी नहीं रोक पाएंगे हसी
युवराज सिंह (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भारत और मेजबान श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच आगामी सफेद गेंद की श्रृंखला के लिए कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया है. शिखर धवन टीम का अहम हिस्सा हैं. शिखर धवन ने घरेलू टूर्नामेंट में कप्तानी कर चुके है. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने धवन के नेतृत्व में घरेलू क्रिकेट खेला है. युवराज ने भारतीय सलामी बल्लेबाज और दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में उनकी कप्तानी को लेकर एक किस्सा साझा किया है. पूर्व आल राउंडर Yuvraj Singh का दावा, कहा- ये युवा खिलाड़ी भविष्य में बन सकता हैं टीम इंडिया का कप्तान

बता दें कि पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह ने कहा कि शिखर धवन की कप्तानी मजेदार होने वाली है. मैं शिखर की कप्तानी में खेला हूं और उन्होंने कुछ बहुत ही मजेदार मूव्स किए है. शिखर की पसंदीदा चालों में से एक मुझे याद है कि हम मध्य क्षेत्र के खिलाफ खेल रहे थे और भुवनेश्वर कुमार 49 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. शिखर ने सभी को सर्कल के अंदर बुलाया.

युवी ने आगे कहा कि मैं स्लिप में खड़ा था और धवन से पूछा कि क्या हुआ. धवन ने कहा कि भुवी 99 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने सर्कल में सभी को बुलाया. इसलिए मैंने उनसे कहा कि यह 99 नहीं बल्कि 49 है. फिर उन्होंने सभी को वापस जाने के लिए कहा.

धवन ने श्रीलंका के खिलाफ 16 वनडे में 70 की औसत से 983 रन बनाए हैं. 4 शतक और 5 अर्धशतक जड़ा है. यानी वे श्रीलंका के खिलाफ हर दूसरे मैच में 50 से अधिक रन की पारी खेलते हैं. कोहली का औसत श्रीलंक के खिलाफ 60 का जबकि रोहित शर्मा का 46 का है.

शिखर धवन और भुवनेश्वर दोनों मेजबान श्रीलंका के खिलाफ सफेद गेंद की श्रृंखला में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया 18 जुलाई से श्रीलंका में 3 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 3 टी20 मैच खेलेगी.