Virat Kohli को लेकर युवराज सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा- विराट कोहली ने 30 साल में ही हासिल किया ये मुकाम

युवराज सिंह ने कहा कि वो टीम इंडिया में उनके शुरुआती दिनों से ही विराट के खेल को बेहतर होता देखते आ रहे हैं. अपने करियर की शुरुआत से ही कोहली टीम के सबसे मेहनती खिलाड़ी रहे हैं. विराट ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है. वो तब से ही अपनी काबिलियत दिखा रहे हैं. युवराज ने विराट की फिटनेस की और अनुशासन की भी जमकर तारीफ की है.

युवराज सिंह और विराट कोहली (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: भारतीय टीम के पूर्व ऑल-राउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की है. विराट की कप्तानी में युवराज सिंह टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. युवी ने बताया कि कैसे कप्तान बनने के बाद विराट के खेल में बदलाव आया. उन्होंने कहा कि लोग रिटायर होने के बाद लीजेंड बनते हैं, लेकिन विराट तो 30 साल की उम्र में ही महान बन गए हैं. युवराज सिंह ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच (International Match) जून 2017 में खेला था. Yuvraj SIngh ने इस खिलाड़ी की कप्तानी को लेकर शेयर किया मजेदार किस्सा, आप भी नहीं रोक पाएंगे हसी

युवराज सिंह ने कहा कि वो टीम इंडिया में उनके शुरुआती दिनों से ही विराट के खेल को बेहतर होता देखते आ रहे हैं. अपने करियर की शुरुआत से ही कोहली टीम के सबसे मेहनती खिलाड़ी रहे हैं. विराट ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है. वो तब से ही अपनी काबिलियत दिखा रहे हैं. युवराज ने विराट की फिटनेस की और अनुशासन की भी जमकर तारीफ की है.

बता दें कि एक इंटरव्यू में युवराज ने कहा कि विराट को जब भी खेलने का मौका मिला, उन्होंने उसे पूरी तरह भुनाया. इसी तरह उन्होंने विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई. क्योंकि वो बहुत छोटे थे और तब उनके और रोहित के बीच टीम में जगह बनाने की जद्दोजहद चल रही थी. उस समय विराट लगातार रन बना रहे थे. यही वजह है कि विराट को जगह मिली.

विराट ने 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. वो मौजूदा दौर में तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा औसत वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. विराट भारत के लिए सचिन (18426 रन) के बाद वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 254 वनडे में 12169 रन बनाए हैं. वनडे में विराट कोहली ने 43 शतक लगाए है. विराट ने टेस्ट में भी 27 शतक ठोके हैं. वो भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 61 में से 36 टेस्ट जीते हैं.

Share Now

\