Yuvraj Singh ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मेरे 6 छक्के मारने के बाद ऐसा था एमएस धोनी का रिएक्शन
File Photo

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 2007 के टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में इंग्लैंड (England) के खिलाफ 6 गेंद पर 6 छक्के लगाकर इतिहास रचा था. टी20 इंटरनेशनल में युवराज ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे. इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के ओवर में जब वह यह कमाल कर रहे थे तब दूसरी छोर पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) खड़े थे. युवराज ने इस दौरान अपने कप्तान की प्रतिक्रिया के बारे में बताया है. युवी ने बताया है कि धोनी ने उस वक्त कैसे रिएक्ट किया था. Road Safety World Series 2021: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में Yuvraj Singh का धमाका, लगाए लगातार 4 छक्के, देखें वीडियो

युवराज ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे लगता है कि एमएस धोनी काफी खुश थे. अगर आप कप्तान हैं और कोई खिलाड़ी लगातार छक्के लगा रहा है तो निश्चित तौर पर आपको खुशी होगी कि स्कोरबोर्ड आगे बढ़ रहा है और वो मैच हमें जीतना जरूरी था. ये करो या मरो वाल मैच था जिसे हर हाल में जीतना था. युवराज सिंह ने 2007 में पहली बार आयोजित आइसीसी टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 6 गेंद पर 6 छक्के लगाए थे.

इस मैच में उन्होंने महज 12 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली थी. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर की 6 गेंद पर युवी ने यह कमाल किया था. भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर इस खिताब पर कब्जा जमाया था.

युवराज ने आगे कहा कि मुझे याद है मैंने फ्लिंटॉफ की गेंद पर दो अच्छे चौके लगाए थे और यह उनको बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. उन्होंने मुझे कुछ कहा और बदले में मैंने भी पटलकर जवाब दिया. उस वक्त यह बेहद गंभीर लड़ाई थी. अंपायर को भी बीच में आना पड़ा था.  2007 वर्ल्ड कप भले ही टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में जीता हो लेकिन उसे जिताने में युवराज और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई थी.