Yuvraj Singh Arrested: इस दिग्गज खिलाड़ी पर जातिगत टिप्पणी करने के आरोप में युवराज सिंह गिरफ्तार, कुछ देर में मिली जमानत

बता दें कि युवराज की गिरफ्तारी के मामले को पुलिस ने शुरुआत में गुप्त रखा था. उन्हें शनिवार को ही हरियाणा की हांसी पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच में शामिल किया था. हांसी पुलिस के पीआरओ सुभाष कुमार ने बताया कि युवराज को कल गिरफ्तार किया गया था, उन्‍हें तफ्तीश में शामिल करते हुए बयान भी दर्ज किए हैं, डीएसपी विनोद शंकर ने युवराज सिंह से पूछताछ की है.

युवराज सिंह (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया के पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को हांसी पुलिस (Hansi Police) ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया हैं. युवराज सिंह पर सोशल मीडिया (Social Media) पर अनुसूचित जाति के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैं. हालांकि, कुछ देर के बाद कोर्ट से उन्हें जमानत भी मिल गई. ये गिरफ्तारी 2020 के एक मामले में हुई. अब युवराज सिंह के खिलाफ हांसी पुलिस अदालत में चालान पेश करेगी. Yuvraj Singh ने फिर से स्टुअर्ट ब्रॉड को किया याद, बताया 6 छक्कों की कहानी (देखें वीडियो)

बता दें कि युवराज की गिरफ्तारी के मामले को पुलिस ने शुरुआत में गुप्त रखा था. उन्हें शनिवार को ही हरियाणा की हांसी पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच में शामिल किया था. हांसी पुलिस के पीआरओ सुभाष कुमार ने बताया कि युवराज को कल गिरफ्तार किया गया था, उन्‍हें तफ्तीश में शामिल करते हुए बयान भी दर्ज किए हैं, डीएसपी विनोद शंकर ने युवराज सिंह से पूछताछ की है.

दरअसल, पिछले साल लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवराज और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ सोशल मीडिया पर लाइव चैट कर रहे थे. लाइव चैट के दौरान युवराज ने दलितों के खिलाफ एक आपत्तिजनक शब्द का उपयोग किया था. यह शब्द उन्होंने युजवेंद्र चहल को कहा था. जिसके बाद फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था.

इसके बाद दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने पिछले साल 2 जून को मुकदमा दर्ज कराकर, गिरफ्तारी की मांग की थी. जून 2020 में हांसी पुलिस को रजत कल्सन ने शिकायत दी थी, उसके बाद फरवरी 2021 में केस दर्ज हुआ था. युवराज के ऊपर आईपीसी की धारा 153, 153 A, 295, 505 के अलावा SC/ST एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं. हालांकि मामला बढ़ने पर युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके माफी भी मांगी थी.

Share Now

\