![Yuvraj Singh और Chris Gayle ऑस्ट्रेलिया में मचाएंगे धूम, इस टीम में एक साथ खेलते नजर आएंगे दोनों दिग्गज Yuvraj Singh और Chris Gayle ऑस्ट्रेलिया में मचाएंगे धूम, इस टीम में एक साथ खेलते नजर आएंगे दोनों दिग्गज](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/03/Yuvraj-Singh-2-380x214.jpg)
मुंबई: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) मैदान पर एक बार फिर वापसी कर सकते हैं. मेलबर्न के एक क्रिकेट क्लब के मुताबिक, वह इस गर्मी के सत्र में अपने टी20 (T20) मैचों के लिए युवराज सिंह और क्रिस गेल (Chris Gayle) जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के साथ करार करने के बहुत करीब है. अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले युवराज सिंह ऑस्ट्रेलिया में क्लब क्रिकेट खेल सकते हैं. Yuvraj Singh ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मेरे 6 छक्के मारने के बाद ऐसा था एमएस धोनी का रिएक्शन
बता दें कि मुलग्रेव क्रिकेट क्लब ने कहा कि वे वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के साथ भी बातचीत कर रहे हैं. मुलग्रेव ने पहले ही श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा से करार करने के साथ सनथ जयसूर्या को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है.
मुलग्रेव के अध्यक्ष मिलन पुलेनयेगम ने कहा कि भारत के पूर्व हरफनमौला युवराज और वेस्टइंडीज के गेल के साथ बातचीत चल रहा है. पुलेनयेगम ने बताया कि श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज दिलशान से करार कर लिया है, जयसूर्या और थरंगा को भी टीम से जोड़ा हैं. अब हम कुछ अन्य संभावित खिलाड़ियों के साथ समझौतों को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं.
पुलेनयेगम ने कहा कि हम क्रिस गेल और युवराज से भी बातचीत कर रहे हैं, और इस पर लगभग 85 से 90 प्रतिशत काम हो चुकै है. हमें कुछ चीजों को अंतिम रूप देने की जरूरत है लेकिन यह बातचीत वास्तव में अच्छी रही है. बता दें कि ईसीए टी20 कप में शुरू के तीन मैचों के बाद नॉकआउट चरण के अधिकतम तीन मुकाबले होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक कोई भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में एक या दो मैच ही खेलेगा.
युवराज सिंह के नाम टी20 क्रिकेट में छह गेंदों पर छह छक्के लगाने का वर्ड रिकॉर्ड दर्ज है. युवराज ने यह रिकॉर्ड 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. इसके अलावा टी-20 क्रिकेट में 12 गेंदों में फिफ्टी बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है. आईपीएल की बात करें तो युवराज किंग्स इलेवन पंजाब, पुणे वॉरियर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं.