Year Ender 2023: साल 2023 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इन बल्लेबाजों ने बरपाया कहर, बनाए सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

इस साल टीम इंडिया ने चार टी20 सीरीज खेली. जनवरी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2-1 से हराया था. इसके बाद न्यूजीलैंड को भी 2-1 से रौंदा था. अगस्त में वेस्टविंडीज दौरे पर टीम इंडिया को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम इंडिया ने आयरलैंड को 2-0 से और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से टी20 सीरीज में करारी शिकस्त दी थीं.

सूर्यकुमार यादव (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: इस साल के खत्म होने में अब महज कुछ ही दिन बाकि हैं. साल 2023 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International Cricket) में कई घातक खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस साल भले ही क्रिकेट जगत वनडे वर्ल्ड कप के कारण इस साल वनडे मुकाबले ज्यादा खेले गए हैं. फिर भी कुछ टी20 रिकॉर्ड ऐसे हैं जिनके बारे में बात किया जा सकता है. ऐसे में आइए एक नजर साल 2023 में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर डालें. साल 2023 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

साल 2023 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कई स्टार प्लेयर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है. साल 2023 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भारतीय बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में शामिल हैं. Year Ender 2023: इस साल टेस्ट क्रिकेट में इन दिग्गज बल्लेबाजों ने बरपाया कहर, बनाए सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन

मुहम्मद वसीम: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यूएई के स्टार बल्लेबाज मुहम्मद वसीम ने इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. मुहम्मद वसीम के बल्ले से 806 रन निकले हैं. मुहम्मद वसीम इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं.

रोजर मुकासा: इस लिस्ट में युगाणडा के रोजर मुकासा दूसरे नंबर पर हैं. इस साल रोजर मुकासा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 738 रन बनाए हैं. इसी साल युगाणडा की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई किया है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप में रोजर मुकासा पर सबकी निगाहें होंगी.

सूर्याकुमार यादव: टी20 के रिकॉर्ड की बात हो टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव का नाम उसमें न हो ऐसा बहुत कम ही होता है. इस मामले में सूर्यकुमार यादव तीसरे स्थान पर हैं. सूर्याकुमार यादव ने इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जमकर कोहराम मचाया और 733 रन बनाए हैं.

साइमन सेसाजी: इस लिस्ट में चौथे पायदान पर युगाण्डा के साइमन सेसाजी हैं. इस साल साइमन सेसाजी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 725 रन बनाए हैं.

वीरनदीप सिंह: मलेशिया के वीरनदीप सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हैं. वीरनदीप सिंह ने इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 665 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में वीरनदीप सिंह पांचवें नंबर पर हैं.

तीन टी20 सीरीज कुछ ऐसा रहा टीम इंडिया का हाल

इस साल टीम इंडिया ने चार टी20 सीरीज खेली. जनवरी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2-1 से हराया था. इसके बाद न्यूजीलैंड को भी 2-1 से रौंदा था. अगस्त में वेस्टविंडीज दौरे पर टीम इंडिया को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम इंडिया ने आयरलैंड को 2-0 से और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से टी20 सीरीज में करारी शिकस्त दी थीं.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\