Year Ender 2023: इस साल टेस्ट क्रिकेट में इन दिग्गज बल्लेबाजों ने बरपाया कहर, बनाए सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट
विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: मुंबई: इस साल के खत्म होने में अब महज कुछ ही दिन बाकि हैं. साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में कई घातक खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस साल टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की टॉप-10 में एक भी भारतीय बल्लेबाज शामिल नहीं है. टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) दो मुख्य खिलाड़ी हैं. लेकिन 2023 में इन दोनों में से किसी भी खिलाड़ी का नाम सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल नहीं है. Year Ender 2023: इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में इन गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; यहां देखें पूरी लिस्ट

इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन

उस्मान ख़्वाज़ा: इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख़्वाज़ा हैं. उस्मान ख़्वाज़ा ने इस साल 11 मैचों की 20 पारियों में 54.57 की औसत से सबसे ज्यादा 1037 रन बनाए हैं. इस दौरान उस्मान ख़्वाज़ा के बल्ले से 3 शतक और 5 अर्धशतक भी निकले हैं.

ट्रैविस हेड: इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड का नाम दूसरे नंबर पर मौजूद है. ट्रैविस हेड ने भी इस साल कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 19 पारियों में उन्होंने 47.11 की औसत से कुल 848 रन बनाए हैं. इस दौरान ट्रैविस हेड के नाम 1 शतक और 5 अर्धशतक भी हैं.

जो रूट: इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का भी नाम शामिल है. इस मामले में जो रूट तीसरे पायदान पर मौजूद हैं. इस साल जो रूट ने 8 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में 65.58 की औसत से कुल 787 रन बनाए हैं. इस दौरान जो रूटने 2 शतक और 5 अर्धशतक भी बनाए हैं.

स्टीव स्मिथ: इस लिस्ट में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं. स्टीव स्मिथ ने भी इस साल 11 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में 43.16 की औसत से 777 रन बनाए हैं. इस दौरान स्टीव स्मिथ के बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां भी निकल चुकी हैं.

मार्नस लाबुशेन: इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन पांचवें स्थान पर हैं. मार्नस लाबुशेन ने 11 मैचों की 21 पारियों में 37.78 की औसत से कुल 718 रन बनाए हैं.

नंबर-6 से नंबर-10 में ये बल्लेबाज

इस लिस्ट में इन पांच बल्लेबाजों के अलावा नंबर-6 पर इंग्लैंड के हैरी ब्रूक, नंबर-7 पर न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन, नंबर-8 पर इंग्लैंड के बेन डकेट, नंबर-9 पर श्रीलंका के डिमुथ करुणारत्ने, और नंबर-10 पर इंग्लैंड के जैक क्रॉली का नाम इस लिस्ट में मौजूद हैं.

टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बनाए सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली: इस साल टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बनाए हैं. विराट कोहली का ओवरऑल रैंकिंग में 12वां स्थान है. विराट कोहली ने इस साल 7 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 55.70 की औसत से 557 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्लेबाज से 2 शतक और 1 अर्धशतकभी निकला है.

रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस साल में टीम इंडिया की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ओवरऑल रैंकिंग में रोहित शर्मा का स्थान 13वां है. इस साल रोहित शर्मा ने 7 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में 49.09 की औसत से कुल 540 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.