Yash Dayal in Trouble: यश दयाल पर शादी का झांसा देकर शोषण का आरोप, गाज़ियाबाद की महिला ने दर्ज कराई शिकायत
यश दयाल(Photo- @prashant10gaur/X)

Yash Dayal in Trouble:  भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल एक गंभीर विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद की एक महिला ने उन पर शादी का झांसा देकर भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. महिला ने यह शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार के ‘समस्या समाधान पोर्टल’ (IGRS) के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी है. शिकायत में महिला ने दावा किया है कि वह पिछले पांच वर्षों से यश दयाल के साथ रिश्ते में थी. इस दौरान यश ने उन्हें शादी का वादा किया और अपने परिवार से ‘बहू’ के तौर पर भी मिलवाया, जिससे उसे पूर्ण विश्वास हो गया कि यह रिश्ता विवाह में बदलेगा. महिला ने आरोप लगाया कि इस विश्वास के चलते वह उनके साथ भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक रूप से जुड़ती चली गई, लेकिन बाद में यश दयाल ने अपने व्यवहार में बदलाव दिखाया और उसे धोखा दिया. 'शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया': क्रिकेटर यश दयाल पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, सीएम योगी से लगाई मदद की गुहार 

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने यश दयाल से उनके झूठ और धोखे के बारे में सवाल किए, तो उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और शारीरिक हिंसा का भी सामना करना पड़ा. शिकायत में यह भी कहा गया है कि यश ने उसे इस कदर भावनात्मक और आर्थिक रूप से अपने ऊपर निर्भर कर दिया था कि उसके पास कोई और विकल्प नहीं बचा. महिला ने यह दावा भी किया कि यश दयाल का अन्य महिलाओं के साथ भी इसी प्रकार का रिश्ता रहा है.

महिला ने 14 जून 2025 को महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर शिकायत की थी, लेकिन पुलिस स्तर पर कोई कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी. अपनी सामाजिक और आर्थिक स्थिति को देखते हुए, महिला ने अब मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है. शिकायत में कहा गया है कि पीड़िता के पास चैट्स, स्क्रीनशॉट्स, वीडियो कॉल्स और तस्वीरों जैसे कई साक्ष्य मौजूद हैं, जो यश दयाल के खिलाफ लगाए गए आरोपों को साबित कर सकते हैं. उसने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच की जाए और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, यह कदम उन तमाम लड़कियों के लिए भी ज़रूरी बताया गया है, जो ऐसे संबंधों में धोखा खा जाती हैं.

गौरतलब है कि यश दयाल हाल ही में IPL 2025 में RCB की ऐतिहासिक जीत का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में 15 मैचों में 13 विकेट चटकाए थे और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर चार रन बचाकर टीम को दो रन से जीत दिलाई थी. उन्होंने उत्तर प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों में प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है.