WTC: विदेशी सरजमीं पर टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले तीसरे गेंदबाज बने आर अश्विन, यहां देखें दिलचस्प आंकड़ें
वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की. वेस्टइंडीज की पहली पारी में आर अश्विन ने 24.3 ओवर 5 विकेट चटकाए. इस दौरान आर अश्विन ने 2.40 की इकॉनमी से 60 रन दिए. आर अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विदेशी जमीं पर भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका (Dominica) के विंडसॉर पार्क (Windsor Park) में खेला जा रहा हैं. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) सायकल का आगाज भी कर रहीं हैं. डोमिनिका में टीम इंडिया 13 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेल रहा हैं. पिछली बार साल 2011 में इस मैदान पर मुकाबला ड्रॉ छूटा था. टीम इंडिया यहां अब तक एक ही मैच खेल पाई है. यह टीम इंडिया का दूसरा टेस्ट हैं.
वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की. वेस्टइंडीज की पहली पारी में आर अश्विन ने 24.3 ओवर 5 विकेट चटकाए. इस दौरान आर अश्विन ने 2.40 की इकॉनमी से 60 रन दिए. आर अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विदेशी जमीं पर भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर शार्दुल ठाकुर और दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं. WTC Points Table: पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया के पास डायरेक्ट नंबर 2 पर पहुंचने का सुनहरा मौका, जानें किस टीम की बढ़ेगी परेशानी
शार्दुल ठाकुर ने जोहान्सबर्ग में लिए थे 7 विकेट
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में 17.5 ओवर में 3.42 की इकॉनमी से 61 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे. 30 अगस्त 2019 को टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में 12.1 ओवर में 2.21 की इकॉनमी 6 विकेट लिए थे. जसप्रीत बुमराह ने नॉर्थसाउंड में 7 रन और केपटाउन में 42 रन देकर 5 विकेट लिए थे. इसके साथ ही टीम इंडिया के स्टार ईशांत शर्मा ने नॉर्थसाउंड में 43 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. आर अश्विन ने अपने इंटरनेशनल करियर के 700 विकेट पूरे कर लिए हैं. वेस्टइंडीज के अलजारी जोसेफ उनका 700वां शिकार बने हैं. रविचंद्रन अश्विन ऐसा करने वाले टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं.
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में आर अश्विन ने 5 विकेट चटकाए. जबकि रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किया. इस तरह वेस्टइंडीज की पहली पारी में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने 8 बल्लेबाजों को आउट किया. आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 33वीं बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया.