WTC Final 2023: 7 जून को इंग्लैंड में खेला जाएगा डब्लूटीसी का फाइनल मुकाबला, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकती है टक्कर; पॉइंट टेबल पर एक नजर

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज आज से शुरू हो गया हैं. इस टेस्ट सीरीज से पहले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल पर एक ​नजर देखते हैं. जिससे पता चले कि टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी के फाइनल में कैसे प्रवेश कर सकती हैं.

टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी (ICC) ने 8 फरवरी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) की तारीखों की घोषणा कर दी है. 2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड (England) के ओवल (Oval) में खेला जाएगा. फाइनल मैच के लिए 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन का फाइनल मैच साउथेम्प्टन में टीम इंडिया (Team India) और न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के बीच खेला गया था, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया था.

इस बार के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में 75.56 जीत प्रतिशत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है. वहीं टीम इंडिया 58.93 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज़ है. ऐसे में दोनों के बीच फाइनल होने की उम्मीद ज्यादा दिखाई दे रही है. IND vs AUS 1st Test Day 1 Live Score Updates: ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा दूसरा झटका, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर हुए आउट

पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

बता दें कि डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट्स टेबल पर ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर एक पर है और दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल मिलाकर 15 मुकाबले खेले हैं, इसमें से दस में उसे जीत मिली है. एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और बाकी मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. टीम के 136 अंक हैं और जीत प्रतिशत 75.56 है. मतलब ऑस्ट्रेलिया के डब्यूटीसी के फाइनल में जाने की पूरी उम्मीद है.

वहीं, दूसरे पायदान पर टीम इंडिया भी बहुत ज्यादा पीछे नहीं है. डब्लूटीसी के दूसरे एडिशन में टीम इंडिया ने 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने आठ मुकाबले जीते है. चार मैच टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा है और दो मैच बराबरी पर यानी ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. टीम इंडिया के अंक 99 हैं और जीत प्रतिशत 58.93 है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है, ये भी फाइनल में जाने की दावेदार मानी जा रही है. श्रीलंका ने अब तक जो 10 टेस्ट खेले हैं, उसमें से पांच में जीत और चार में उसे हार मिली है. एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है. श्रीलंका के पास 64 अंक हैं, वहीं जीत प्रतिशत 53.33 है.

ऐसे में टीम इंडिया को हर हाल में सीरीज में जीत दर्ज करनी ही होगी. आंकड़ों के हिसाब से अगर देखें तो टीम इंडिया को चार में से कम से कम तीन मैच जीतने होंगे और एक टेस्ट ड्रॉ हो जाए तो भी काम चल जाएगा. आईसीसी के नियमों के मुताबिक जीत प्रतिशत के आधार पर जो टीमें नंबर एक और दो होंगी, वो दोनों टीमें फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगी.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल

टीम सीरीज मैच जीत हार ड्रॉ/टाई पॉइंट्स अंक प्रतिशत
ऑस्ट्रेलिया 5 15 10 1 4 136 75.56%
भारत 5 14 8 4 2 99 58.93%
श्रीलंका 5 10 5 4 1 64 53.33 %
दक्षिण अफ्रीका 5 13 6 6 1 76 48.72%
इंग्लैंड 6 22 10 8 4 124 46.97%
वेस्टइंडीज 5 11 4 5 2 54 40.90%
पाकिस्तान (E) 6 14 4 6 4 64 38.09%
न्यूजीलैंड (E) 5 11 2 6 3 36 27.27%
बांग्लादेश (E) 6 12 1 10 1 16 11.11%

Share Now

संबंधित खबरें

AUS W vs ENG W 2nd T20 2025 Live Streaming: दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया की नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी, इंग्लैंड करना चाहेगी वापसी, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

AUS W vs ENG W, 2nd T20I Match 2025 Pitch Report And Weather Update: दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बरपाएंगे कहर या इंग्लैंड के गेंदबाज करेंगे वापसी, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs ENG, 1st T20I 2025 Match Full Highlights: पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा, अभिषेक शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त; यहां देखें IND बनाम ENG मैच का पूरा हाइलाइट्स

International Cricket Match Schedule For Tomorrow: कल क्रिकेट में इन टीमों के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण सहित 23 जनवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

\