WPL Auction 2024: डब्ल्यूपीएल ऑक्शन में 165 खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश, 61 विदेशी और 104 भारतीय प्लेयर्स शामिल; यहां देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि बीसीसीआई ने विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 2023 से की हैं. पहला सीजन सफलतापूर्वक आयोजित हुआ. अब टाटा विमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 2024 में खेला जाएगा. टाटा विमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन फरवरी से मार्च के बीच में खेला जाएगा, हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं.

डब्ल्यूपीएल (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टाटा विमेंस प्रीमियर लीग (Tata Women's Premier League) के दूसरे सीजन का ऑक्शन 9 दिसंबर को मुंबई (Mumbai) में होगा. इस ऑक्शन में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई (BCCI) ने जारी कर दिया है. आगामी ऑक्शन में कुल 165 प्लेयर्स के नाम रजिस्टर किए गए हैं. इस लिस्ट में 104 भारतीय महिला खिलाड़ी शामिल हैं और और 61 विदेशी खिलाड़ी हैं जिनमें से 15 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं. इस लिस्ट में कुल 56 कैप्ड प्लेयर्स हैं, 109 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं.

पांच टीमों के पास अधिकतम 30 स्लॉट मौजूद हैं. इसमें में से 9 स्पॉट विदेशी प्लेयर्स के लिए हैं. 50 लाख रुपए बेस प्राइस है, जिसमें 2 खिलाड़ी – डींड्रा डॉटिन और किम गर्थ – ने शीर्ष ब्रैकेट में स्थान पाने का ऑप्शन चुना है. चार प्लेयर्स 40 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन की लिस्ट में हैं. IPL 2024, Retained Players List: आईपीएल 2024 के लिए सभी 10 टीमों ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन और रिलीज; यहां देखें पूरी लिस्ट

5 टीमों के पास 30 स्लॉट खाली

विमेंस प्रीमियर लीग में हर टीम में ज्यादा से ज्यादा 18 प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं. इनमें विदेशी खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या 6 है. ऐसे में अब अगले हफ्ते होने वाले ऑक्शन के लिए इन फ्रेंचाइजियों के पास महज 30 स्लॉट खाली हैं. इनमें से 9 स्लॉट ही विदेशी प्लेयर्स के लिए हैं. आगामी ऑक्शन में शामिल खिलाड़ियों की बेस प्राइस 10 लाख से लेकर 50 लाख तक है.

50 लाख की बेस प्राइज में दो खिलाड़ी

डींड्रा डॉटिन और किम गर्थ ही 50 लाख की बेस प्राइज में शामिल हैं. वहीं, चार प्लेयर्स को 40 लाख की बेस प्राइज में रखा गया है. इसके अलावा सभी खिलाड़ियों का बेस प्राइज 10 लाख से लेकर 30 लाख तक है.

कब होगा डब्ल्यूपीएल 2024

बता दें कि बीसीसीआई ने विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 2023 से की हैं. पहला सीजन सफलतापूर्वक आयोजित हुआ. अब टाटा विमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 2024 में खेला जाएगा. टाटा विमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन फरवरी से मार्च के बीच में खेला जाएगा, हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं.

TATA WPL 2024/ Squad Size/Salary Cap/Available Slots
Franchise No of Players No of Overseas Players Total  money spent (Rs.) Salary cap available (Rs.) Available Slots Overseas Slots
DC 15 5 11.25 2.25 3 1
GG 8 3 7.55 5.95 10 3
MI 13 5 11.4 2.1 5 1
RCB 11 3 10.15 3.35 7 3
UPW 13 5 9.5 4 5 1
Total 60 21 49.85 17.65 30 9

मुंबई इंडियंस के 13 रिटेन खिलाड़ियों में पांच विदेशी खिलाड़ी - अमेलिया केर, इसाबेल वोंग और क्लो ट्रायोन के अलावा हेली मैथ्यूज और नताली साइवर-ब्रंट शामिल हैं.

हीथर ग्राहम, धारा गुज्जर, सोनम यादव और नीलम बिष्ट को टीम से बाहर कर दिया गया है क्योंकि मुंबई इंडियंस ने शेष स्लॉट भरने के लिए 2.1 करोड़ रुपये की वेतन सीमा के साथ 11.4 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. अब उनके पास पांच स्लॉट उपलब्ध हैं जिनमें से एक विदेशी खिलाड़ी के लिए है.

डब्ल्यूपीएल 2023 फाइनल में मुंबई इंडियंस से हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने पांच विदेशी खिलाड़ियों सहित 15 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है. रिटेन किए गए खिलाड़ियों में एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासन*, लॉरा हैरिस, मारिज़ैन कैप, मेग लैनिंग और मिन्नू मणि शामिल हैं. उन्होंने 11.25 करोड़ रुपये खर्च किए और 2.25 करोड़ रुपये बाकी हैं.

Share Now

\