WPL 2024: आज से विमेंस प्रीमियर लीग शुरू, खेले जाएंगे 22 रोमांचक मुकाबले; मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पहली भिड़ंत; यहां जानें A टू Z डिटेल्स

डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन में कुल पांच टीमें खेलती नजर आएंगी, जो खिताब के लिए टकराएगी. पांच टीमों में- मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स शामिल होगी. सभी टीमें इस टूर्नामेंट में 8-8 मुकाबले खेलेंगी.

डब्ल्यूपीएल के कप्तान (Photo Credits: Twitter)

Women's Premier League 2024: विमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के दूसरे सीजन का आगाज आज यानी 23 फरवरी से होने वाला है. 5 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे. ये डब्ल्यूपीएल (WPL) का दूसरा सीजन हैं. पिछली बार हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया था. इस बार भी सभी टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का आगाज आज से गत विजेता मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले के साथ हो जाएगी. डब्लूपीएल के पहले सीजन में जहां देश-विदेशी कई खिलाड़ियों ने कोहराम मचाया था, वहीं पिछले सीजन कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता था. पांच टीमों वाले टूर्नामेंट का यह दूसरा सीज़न होगा. डब्लूपीएल में पिछली बार की तरह इस बार भी फाइनल को मिलाकर कुल 22 रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे. WPL 2024: आज से शुरू होगा डब्लूपीएल का महासंग्राम, इन विदेशी बल्लेबाजों पर रहेगी सबकी नजर; देखें पूरी लिस्ट

मुकाबलों का समय

इस टूर्नामेंट के सभी 22 मुकाबले शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे. आज यानी 23 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 17 मार्च को खेला जाएगा.

वेन्यू

विमेंस प्रीमियर लीग के सभी मुकाबले दिल्ली और बेंगलुरु में खेले जाएंगे, जिसमें अरुण जेटली स्टेडियम और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम मेज़बान होगा.

पांच टीमों के बीच होगी ट्रॉफी की लड़ाई

डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन में कुल पांच टीमें खेलती नजर आएंगी, जो खिताब के लिए टकराएगी. पांच टीमों में- मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स शामिल होगी. सभी टीमें इस टूर्नामेंट में 8-8 मुकाबले खेलेंगी. पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में अपनी जगह बना लेगी, जबकि नंबर दो और तीन पर रहने वाली टीमों के बीच फाइनल में जगह बनाने के लिए एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा.

फ्री में कहां लाइव देखें पूरा टूर्नामेंट

बता दें कि विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के सभी मुकाबलों को स्पोर्ट्स 18 पर देखा जा सकता हैं. इसके अलावा मुकाबलों की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

टूर्नामेंट की सभी टीमों का स्क्वॉड

मुंबई इंडियंस: अमनजोत कौर, अमेलिया केर, अमनदीप कौर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, कीर्तन बालाकृष्णन, नट साइवर-ब्रंट*, पूजा वस्त्राकर, सजीवन संजना, प्रियंका बाला, यास्तिका भाटिया, फातिमा जाफर, सैका इशाक, शबनिम इस्माइल.

दिल्ली कैपिटल्स: जेमिमाह रोड्रिग्स, लौरा हैरिस, मेग लैनिंग, शैफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, जेस जोनासेन, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल, तानिया भाटिया, पूनम यादव, टिटास साधु.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: दिशा कसाट, शबनीम इस्माइल, स्मृति मंधाना, आशा शोभना, एलिसे पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, कनिका आहूजा, नदाने डी क्लर्क, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, शबनम सतीश, इंद्राणी रॉय, ऋचा घोष, रेणुका सिंह, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, रेणुका सिंह, केट क्रॉस, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिनेक्स.

गुजरात जायंट्स: लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिता, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, वेदा कृष्णमूर्ति, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, सयाली सतघारे, तनुजा कंवर, तरन्नुम पठान, बेथ मूनी, लिया ताहुहू, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, शबनम शकील, सयाली सथगरे.

यूपी वॉरियर्स: किरण नवगिरे, डैनी व्याट, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, चमारी अटापट्टू, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, पारशवी चोपड़ा, पूनम खेमनार, एस यशश्री, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसा हीली, लक्ष्मी यादव, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकोर.

Share Now

\