WPL 2024: आज से शुरू होगा डब्लूपीएल का महासंग्राम, इन विदेशी बल्लेबाजों पर रहेगी सबकी नजर; देखें पूरी लिस्ट
नेट साइवर-ब्रंट (Photo Credits: Twitter)

Women's Premier League 2024: विमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के दूसरे सीजन का आगाज आज यानी 23 फरवरी से होने वाला है. 5 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे. ये डब्ल्यूपीएल (WPL) का दूसरा सीजन हैं. पिछली बार हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया था. इस बार भी सभी टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. WPL 2024: आज से शुरू होगा विमेंस प्रीमियर लीग का महाकुंभ, इन विदेशी गेंदबाजों पर रहेंगी सबकी नजरें; यहां देखें पूरी लिस्ट

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का आगाज आज से गत विजेता मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले के साथ हो जाएगी. डब्लूपीएल के पहले सीजन में जहां विदेशी कई दिग्गज बल्लेबाज ने कोहराम मचाया था, वहीं पिछले सीजन कई विदेशी खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता था.

इन बल्लेबाजों पर होगी सबकी निगाहें

मेग लैनिंग: दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने डब्लूपीएल के पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाई थीं. पिछला सीजन मेग लैनिंग के लिए काफी शानदार रहा था. पिछले सीजन में मेग लैनिंग ने 9 पारियों में 49.28 की औसत और 139.11 की स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाई थी. इस बीच मेग लैनिंग ने 2 अर्धशतक भी लगाए थे. मेग लैनिंग की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम रनरउप रही थी. ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 36.61 की औसत और 116.37 की स्ट्राइक रेट से 3,405 रन बनाई हैं.

नेट साइवर-ब्रंट: इंग्लैंड की स्टार आलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस को डब्लूपीएल का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थीं. नेट साइवर-ब्रंट ने पिछले सीजन में अपनी 10 पारियों में 66.4 की औसत और 140.08 की स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए थे. इस दौरान नेट साइवर-ब्रंट के बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियां भी निकली थी. अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में नेट साइवर-ब्रंट ने 27.01 की औसत और 115.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 332 रन अपने नाम किए हैं.

बेथ मूनी: ऑस्ट्रेलिया की स्टार सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी आगामी सीजन में गुजरात जायंट्स की कप्तानी करती हुई नजर आएंगी. बेथ मूनी चोट की वजह से पिछले सीजन से बाहर हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 95 मैच खेले हैं, जिसमें 41.25 की औसत और 123.50 की स्ट्राइक रेट से 2,764 रन बनाए हैं. आखिरी बार जनवरी 2024 में बेथ मूनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेली थी. इस दौरान बेथ मूनी ने नाबाद 72, 13 और 82 रन रहे थे.

ताहलिया मैकग्राथ: यूपी वारियर्स की स्टार आलराउंडर ताहलिया मैकग्राथ ने पिछले सीजन में 50.33 की औसत और 158.11 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाई थीं. इस दौरान ताहलिया मैकग्राथ ने पिछले सीजन में 4 अर्धशतक जड़ी थीं. पिछले सीजन में ताहलिया मैकग्राथ तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थी. अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में ताहलिया मैकग्राथ ने 42.85 की औसत और 134.73 की स्ट्राइक रेट से 900 रन बनाए थे. इस दौरान ताहलिया मैकग्राथ ने 7 अर्धशतक भी जड़ चुकी हैं.

फोबे लिचफील्ड: डब्लूपीएल के ऑक्शन में 20 वर्षीय फोबे लिचफील्ड को गुजरात जायंट्स ने 1 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. फोबे लिचफील्ड ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अब तक 8 पारियों में 37.80 की औसत और 170.27 की स्ट्राइक रेट के साथ 189 रन बनाए हैं. इस बीच फोबे लिचफील्ड ने 1 अर्धशतक भी अपने नाम किया है. बता दें कि फोबे लिचफील्ड ने विमेंस बिग बैश लीग 2023-34 में सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलते हुए 130.37 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए थे.