WPL 2024 Playoff: डब्ल्यूपीएल के प्लेऑफ में हुआ ये बड़ा करिश्मा, आईपीएल खेलने वाली टीमों से बना गजब संयोग
महिला प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ में तीन टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली हैं. दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और आरसीबी ने प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं. खास बात ये है कि ये तीनों टीमें आईपीएल भी खेलती हैं.
WPL 2024 Playoff: महिला प्रीमियर लीग 2024 (Women's Premier League 2024) के अब महज दो ही मुकाबले और बचे हैं. लीग स्टेज खत्म हो गया है और अब एक एलिमिनेटर की बारी है. एलिमिनेटर के बाद होगा फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस बीच प्लेऑफ की सभी टीमें फाइनल हो गई हैं. इस बीच महिला प्रीमियर लीग और इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के बीच एक गजब का संयोग देखने के लिए मिल रहा है. ये संयोग पहले सीजन में नहीं हुआ था. MI-W vs RCB-W, WPL 2024 Eliminator Preview: फाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी विजेता
दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंची
महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लीग स्टेज में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर समाप्त की है. दिल्ली कैपिटल्स के पास सबसे ज्यादा 12 पॉइंट्स हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को सीधे फाइनल में जगह मिल गई है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम दूसरे नंबर पर है. मुंबई इंडियंस के पास 10 पॉइंट्स हैं. वहीं, आरसीबी की टीम 8 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है. यानी मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा. जो भी टीम एलिमिनेटर मुकाबला जीतेगी, वो टीम फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेंगी.
आईपीएल की टीमों का ही डब्ल्यूपीएल में भी जलवा बरकरार
इस बीच जिस संयोग की बात हो रही हैं, वो ये है कि जिन नामों की टीमें आईपीएल में खेलती हैं, वहीं टीमें प्लेऑफ में पहुंची हैं, बाकी यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स की टीमें बाहर हो गई हैं.
मुंबई इंडियंस ने जीते हैं 5 आईपीएल खिताब, एक बार टीम ने जीता है डब्ल्यूपीएल
महिला प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में पहुंची टीमों के आईपीएल में जीतने की बात करें तो सिर्फ मुंबई इंडियंस ही ऐसी टीम है, जो आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुकी हैं. बाकी दो टीमों के हाथ अभी भी खाली हैं. मुंबई इंडियंस ने अब 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी अभी तक ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं. मजे की बात ये भी है कि जब महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन खेला गया था तो उसे भी हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने ही किताब जीता था. लेकिन इस बार देखना दिलचस्प होगा कि कोन सी टीम बाजी मारेगी.