RCB vs MI WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग (Womens Premier League) इस दूसरे सीजन में रोजाना रोमांचक मुकाबले हो रहे हैं. अब लीग का एक ही मैच बाकी हैं. आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के बीच लीग का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इसके बाद एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले तय हो जाएगा कि इस बार की खिताब पर कब्जा कौनसी टीम करती है.
इस बीच मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. अब समीकरण कुछ ऐसे बन रहे हैं, जिससे लगता है कि ये दोनों टीमें एक बार फिर से आमने सामने आ सकती हैं. Most Successful Captains In IPL History: आईपीएल के इतिहास में इन कप्तानों ने मचाया कोहराम, अपनी टीम को जितवाए सबसे ज्यादा मुकाबले; यहां देखें टॉप 5 की लिस्ट
दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और आरसीबी ने बनाई प्लेऑफ में जगह
महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो फिलहाल 10 पॉइंट्स लेकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉप पर हैं. वहीं दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस है. मुंबई इंडियंस के भी दस अंक हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स का नेट रन रेट काफी बेहतर है, इसलिए वो नंबर एक पर है. इसके बाद तीसरे नंबर पर 8 अंक लेकर आरसीबी की टीम है. यानी पॉइंट्स टेबल की टॉप तीन टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली हैं. पिछली बार प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने वाली यूपी वॉरियर्स की टीम इस बार इस रेस से बाहर हो चुकी है.
आज गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला
डब्ल्यूपीएल में आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन किया हैं, तो दूसरी तरफ गुजरात जायंट्स ने फैंस को निराश किया हैं. महिला प्रीमियर लीग का फॉरमेट ऐसा है कि टॉप की टीम सीधे फाइनल में जाती है और दूसरे व तीसरे नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर होता है.
दिल्ली कैपिटल्स की बड़ी हार से बदल सकता है पॉइंट्स टेबल
अगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज का मुकाबला जीत जाती है तो उसके 10 से बढ़कर 12 अंक हो जाएंगे और वो पॉइंट्स टेबल में टॉप रहेगी. इतना ही नहीं दिल्ली की टीम सीधे फाइनल में अपनी सीट पक्की कर लेगी. वहीं अगर कहीं दिल्ली की टीम हार भी जाती है तो भी उसके 10 ही अंक रहेंगे. सिर्फ एक ही स्थिति में मुंबई इंडियंस की टीम टॉप पर पहुंच सकती है, जब दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात के हाथों काफी बड़ी हार मिले. फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स का नेट रन रेट प्लस 0.918 का है और मुंबई इंडियंस का प्लस में 0.024 का है.
एलिमिनेटर में हो सकता है मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच मुकाबला
बता दें कि अगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत गई, फिर छोटे अंतर से हारती है तो फिर प्वाइंट्स टेबल में कोई भी बदलाव नहीं होगा. दिल्ली कैपिटल्स सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा. यानी एक बार और मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा. आरबीबी और मुंबई इंडियंस के मैच में जो भी टीम विजेता बनेगी, वो फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के साथ भिड़ेगी.