WPL Auction: वूमेन्स प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का पहला सीज़न सफलता पूर्वक होने के बाद अब फैंस को दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार हैं. पहले सीजन का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच में खेला गया. फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर डब्लूपीएल (WPL) का पहला खिताब अपने नाम किया था. अब इस लीग के दूसरे सीज़न की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है.
डब्ल्यूपीएल 2024 ऑक्शन खत्म हो चुका है. इस ऑक्शन के लिए 165 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. ऑक्शन में टीमों ने कुल 30 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया गया है. सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीमें पूरी कर ली हैं. एनाबेल सदरलैंड और काशवी गौतम को 2-2 करोड़ रुपये खरीदे गए. ये खिलाड़ी ऑक्शन में सबसे महंगी प्लेयर बनीं हैं. TATA WPL 2024 Schedule: विमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 22 फरवरी से हो सकता हैं शुरू, बीसीसीआई ने निकाला टाइम फ्रेम
ऑक्शन की टॉप 5 सबसे महंगी खिलाड़ी:
काश्वी गौतम- 2 करोड़ (गुजरात जायंट्स)
एनाबेल सदरलैंड – 2 करोड़ (दिल्ली कैपिटल्स)
वृंदा दिनेश- 1 करोड़ 30 लाख (यूपी वारियर्स)
शबनम इस्माइल – 1 करोड़ 20 लाख (मुंबई इंडियंस)
फीबी लिचफील्ड – 1 करोड़ (गुजरात जायंट्स)
अब ऐसी है आरसीबी की पूरी स्क्वाड: स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, एलिस पैरी, हीदर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, दिशा कसाट, एकता बिष्ट, जॉर्जिया वेरहम, केट क्रॉस, सोफी मोलीनेक्स, सिमरन बहादुर, साभीनैनी मेघना, शुभा सतीश.
मुंबई इंडियंस की पूरी स्क्वाड: अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इसाबेल वोंग, जिंतिमनी कलिता, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, साइका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल, साजना एस, अमनदीप कौर, फातिमा जफर, कीर्थना बालकृष्णन.
गुजरात जायंट्स की पूरी स्क्वाड: एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवेर, फीबी लिचफील्ड, मेघना सिंह, त्रिशा पूजिता, काश्वी गौतम, लौरा शार्लेट, प्रिया मिश्रा, केथरिन ब्रायन, मन्नत कश्यप, तरन्नुम पठान.
दिल्ली कैपिटल्स की पूरी स्क्वाड: एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिगेज, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, मारिजैन कप्प, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तान्या भाटिया, तितास साधु, एनाबेल सदरलैंड, अपर्णा मंडल और अश्वनी कुमारी.
यूपी वारियर्ज की पूरी स्क्वाड: एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एकलस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, वृंदा दिनेश, डेनिली यॉट, गौहर सुल्ताना, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर.