WPL 2023, RCB vs GG Live Streaming: आरसीबी और गुजरात जायंट्स के बीच आज होगी जंग, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
आरसीबी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का 16वां मुकाबला आज यानी 17 मार्च को गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमों के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में आरसीबी की टीम अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की टीम महिला आईपीएल 2023 में लगातार 5 मैच हार चुकी है. जिसकी वजह से उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग ख़त्म हो गई है. वहीं गुजरात का भी प्रदर्शन थोड़ा सेम ही रहा है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात की महिला टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात की महिला टीमों के बीच खेला जाने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. वहीं मैच से आधा घंटा पहले यानी 7 बजे टॉस होगा. UP- W vs MI-W, WPL 2023 Free Live Streaming: मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच मुकाबला आज, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

गुजरात में हरलीन देओल, एशले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहम, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा जैसी दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं. वहीं, आरसीबी टीम की बात की जाए तो उसमें कप्तान स्मृति मंधाना के अलावा दिग्गज आलराउंडर एलिस पेरी, रेनुका सिंह, रिचा घोष और मेगन शूट जैसी बड़े मैच विनर खिलाड़ी मजूद हैं, जो अपने दम पर पूरा खेल पलट सकती हैं.

कहां देखें लाइव मैच

महिला प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों के डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 ने खरीदे हैं. ऐसे में सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट वायकॉम-18 के स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1एचडी’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ पर किया जाएगा. इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर भी फैंस देख सकेंगे.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

गुजरात जायंट्स: लॉरा वोल्वार्ड्ट, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर.

आरसीबी: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर.