WPL 2023 GG vs UPW: लीग के दूसरे मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतरी सकती हैं यूपी वारियर्ज और गुजरात जायंट्स, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
Women's Premier League: महिला प्रीमियर लीग 2023 में अपना पहला मुकाबला गंवाने के बाद गुजरात जायंट्स की टीम आज यूपी वारियर्ज का सामना करेगी. आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं, दिन का पहला मुकाबला आरसीबी और दिल्ली के बीच में मुंबई के ब्रेब्रोन स्टेडियम में खेला जाएगा.
मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League 2023) में आज गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और यूपी वारियर्ज (UP Warriorz) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में शाम 7:30 बजे भिड़ेंगी. गुजरात जायंट्स के लिए यह इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला होगा, वहीं यूपी की टीम अपने पहले मुकाबले के लिए मैदान में उतरेगी. शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 143 रन की शिकस्त मिली थी.
महिला प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा मुकाबला आरसीबी और दिल्ली के बीच में मुंबई के ब्रेब्रोन स्टेडियम में खेला जाएगा. आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं, दिन का दूसरा मुकाबला यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच शाम 7:30 बजे से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. WPL 2023 Prize Money: महिला प्रीमियर लीग में रनर अप को मिलेंगे 3 करोड़, यहां जानें विजेता टीम को कितना मिलने वाली धनराशि
पिच रिपोर्ट
डीवाई पाटिल स्टेडियम की विकेट बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. पिछले मुकाबले में शनिवार को मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया था. गुजरात और यूपी के बीच होने वाले मुकाबले में भी बड़ा स्कोर बन सकता है. यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को भी अच्छी मदद मिलती है हालांकि पिछले मैच में गुजरात जायंट्स की टीम दबाव की वजह से दूसरी पारी में महज 64 रन बना पाई थी.
किसका पलड़ा भारी
डब्ल्यूपीएल में गुजरात जायंट्स की शुरुआत ख़राब होने के बीच इस टीम की अहम खिलाड़ी और कप्तान बेथ मूनी भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ चोटिल हो गई थी, ऐसे में उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. पिछले मुकाबले में गुजरात की टीम जिस बड़े अंतर से हारी है, ऐसे में इस टीम का मनोबल काफी हद तक गिर गया हैं.
बैक टू बैक मैच की वजह से इस गुजरात की टीम को अपनी रणनीति में बदलाव पर भी काम करने का मौका नहीं मिलेगा. ऐसे में यूपी वारियर्ज इस परिस्थिति का पूरा फायदा उठा सकती है. फिर, यूपी वारियर्ज में दीप्ति शर्मा, एलिसा हिली, ताहिला मैक्ग्रा, सोफी एकलस्टोन और शबनीम इस्माइल जैसी दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं. गुजरात जायंट्स की तुलना में यूपी की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रही है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
यूपी वारियर्ज: किरण नवगिरे, एलिसा हिली (कप्तान), देविका वैद्य, सिमरन शेख, ताहिला मैक्ग्राथ, दीप्ति शर्मा, पार्शवी चोपड़ा, ग्रेस हैरिस, राजेश्वरी गायकवाड़, सोफी एकलस्टोन, शबनीम इस्माइल.
गुजरात जायंट्स: मेघना, डॉटिन, बेथ मूनी (कप्तान), डंकली, एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा, मांसी जोशी, तनूजा कंवर, मोनिका पटेल.