WPL 2023 Prize Money: महिला प्रीमियर लीग में रनर अप को मिलेंगे 3 करोड़, यहां जानें विजेता टीम को कितना मिलने वाली धनराशि
डब्ल्यूपीएल (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) की शनिवार यानी 4 मार्च शुरुआत हो गई है. ग्रुप स्टेज का मुकाबला 21 मार्च को खत्म होगा, जिसके बाद अंक तालिका की टॉप वाली टीम फाइनल में एंट्री करेगी जबकि दूसरे और तीसरे नंबर की टीम फाइनल के लिए मुकाबला खेलेगी. अंक तालिका में नीचे की 2 टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. महिला प्रीमियर लीग की विजेता, रनर-अप (Runner-Up) और तीसरे नंबर की टीम को बड़ी इनामी धनराशि मिलेगी.

ये महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन है. बीसीसीआई को फैंस से काफी उम्मीद है जिस तरह इंडियन प्रीमियर लीग को भारत में प्यार दिया हैं, उसी तरह महिला प्रीमियर लीग को भी जमकर प्यार देंगे. इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में कुल 5 टीमें खेल रही है. मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वारियर्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स टीम पहले सीजन में खलेने वाली टीमें है. WPL 2023, RCB vs DC Live Streaming: डब्लूपीएल के पहले मैच में भिड़ेंगी आरसीबी और दिल्ली की टीम, जानें कब, कहा और कैसे देखें मैच

महिला प्रीमियर लीग में मिलने वाली इनामी धनराशि

महिला प्रीमियर लीग की इनामी धनराशि जानने से पहले टूर्नामेंट का फॉरमेट जान लेते हैं. इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में पांच टीम है, जिसके बीच 20 मैच खेले जाएंगे. ग्रुप स्टेज में होने वाले इन 20 मैचों के बाद अंक तालिका में जो टॉप की 3 टीमें आगे जाएगी और नीचे की 2 टीमों का सफर वही खत्म हो जाएगा. पहले नंबर की टीम 26 मार्च को होने वाले फाइनल में पहुंच जाएगी.

बता दें कि 24 मार्च को अंक तालिका में दूसरे और तीसरे नंबर की टीम के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम पर एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. हारने वाली टीम तीसरे स्थान की टीम बन जाएगी, और जीतने वाली टीम  को फाइनल की टिकट मिल जाएगी. फाइनल 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेला जाएगा.

विनर और रनर अप के साथ तीसरे नंबर टीम की इनामी धनराशि

WPL 2023 Winner Prize Money: 6 करोड़ रूपये

WPL 2023 Runner-Up Prize Money: 3 करोड़ रूपये

WPL 2023 Prize Money for 3rd Place: 1 करोड़ रूपये