मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) में आज पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमों के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में दोपहर 3.30 बजे आमने-सामने होगी. आरसीबी की कप्तानी जहां स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) कर रही हैं, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कमान मेग लैनिंग (Meg Lanning) के हाथों में है. दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ियों की भरमार है.
आरसीबी में जहां एलिस पैरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष और रेणुका सिंह जैसी दिग्गज खिलाड़ी हैं, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम में जैमिमा रोड्रिगेज़, शेफाली वर्मा और मारिजाने कैप जैसी धुरंधर मौजूद हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कांटे की टक्कर का हो सकता है. WPL 2023 RCB vs DC: आरसीबी और दिल्ली के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें
स्टेडियम में भी महिलाओं की एंट्री है मुफ्त
इस मुकाबले को क्रिकेट फैंस मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में भी जाकर देख सकते हैं. महिला प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों के लिए महिलाओं और लड़कियों की एंट्री फ्री है. पुरुषों के लिए भी मैच टिकट की काफी सस्ती है. महज 100 रुपए में कोई भी पुरुष क्रिकेट फैन इस मुकाबले को ब्रेबोर्न स्टेडियम में मैच का लुफ्त उठा सकता है.
कहां देखें लाइव मैच
महिला प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों के डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 ने खरीदे हैं. ऐसे में सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट वायकॉम-18 के स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1एचडी’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ पर किया जाएगा. इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर भी फैंस देख सकेंगे.
संभावित प्लेइंग इलेवन
आरसीबी टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हीथर नाईट, रिचा घोष (विकेटकीपर), दिशा कासत, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, पूनम खेम्मार, मेगन शूट, रेनुका सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स टीम: शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मेग लेनिंग (कप्तान), मरिजाने कैप, लौरा हैरिस, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधती रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव.