WPL 2023 DC vs RCB: लीग के 11वें मुकाबले में इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतरी सकती हैं दिल्ली और आरसीबी, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
महिला प्रीमियर लीग में आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में आरसीबी की टीम वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
मुंबई: महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) में आज बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में होगा. इस मुकाबले में एक तरफ आरसीबी की कमान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के हाथों में होगी तो दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स को मेग लैनिंग (Meg Lanning) संभालती हुई नजर आएंगी.
इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. दिल्ली और आरसीबी की टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी. मेग लैनिंग की टीम ने अपने पहले मैच में आरसीबी को 60 रन से हराया था. दिल्ली कैपिटल्स महिला की बात की जाए तो उनके पास कप्तान मेग लेनिंग के अलावा शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में बेहरतीन खिलाड़ी मौजूद हैं. WPL 2023 DC vs RCB: आज खेला जाएगा दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब-कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
पिच रिपोर्ट
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के बीच में यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. डीवाई पाटिल स्टेडियम की विकेट बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. पिछले मुकाबले में शनिवार को मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया था. दिल्ली और आरसीबी के बीच होने वाले मुकाबले में भी बड़ा स्कोर बन सकता है. यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को भी अच्छी मदद मिलती है.
शुरुआत में इस विकेट पर तेज गेंदबाजों को जहां मदद मिलने की उम्मीद है वहीं स्पिन गेंदबाजों को बाउंड्री छोटी होने की कारन समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
मैच प्रिडिक्शन
डब्लूपीएल के इस सीजन का यह दूसरा मुकाबला है जिसमें आरसीबी और दिल्ली दोनों टीमों के ही पास एक से एक शानदार मैच विनर खिलाड़ी हैं. ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है, हालांकि आरसीबी की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है.
संभावित प्लेइंग इलेवन
आरसीबी टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हीथर नाईट, रिचा घोष (विकेटकीपर), दिशा कासत, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, पूनम खेम्मार, मेगन शूट, रेनुका सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स टीम: शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मेग लेनिंग (कप्तान), मरिजाने कैप, लौरा हैरिस, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधती रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव.