Smriti Mandhana ( Photo Credit:Twitter)
महिला प्रीमियर लीग 2023 का ऑक्शन शुरू हो गया है. मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में नीलामी का आयोजन हो रहा है. डब्ल्यूपीएल 2023 में कुल 5 टीमें (मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स) हिस्सा ली रही हैं. आज इन 448 खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला होगा, जिन्हें बीसीसीआई ने नीलामी के लिए शॉर्ट लिस्ट किया है. स्मृति मंधाना को आरसीबी ने 3.40 करोड़ में खरीदा हैं.
#SmritiMandana to Bangalore at 3.4 cr #WIPLAuction
— LastOver BeforeDrinks (@LastoverB) February 13, 2023













QuickLY