World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिले ये घातक सलामी बल्लेबाज, इस साल किया शानदार प्रदर्शन; देखें आंकड़े

World Cup 2023: इन दिनों टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल शानदार लय में नजर आ रहे हैं. दोनों का आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पारी की शुरुआत करना लगभग तय माना जा रहा है.

शुभमन गिल और विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: इस साल अक्टूबर में वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) होने वाला हैं. इसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियों में जुटी हैं. वहीं, टीम इंडिया (Team India) के लिए 2023 की शुरुआत काफी शानदार तरीके से हुई है. टीम ने साल का पहला मैच 3 जनवरी को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की घरेलू सीरीज़ खेली थी, जिसमें भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था.

2023 के वनडे मैचों में अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल पारी की शुरूआत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप से पहले ही दोनों सलामी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 2023 Men’s FIH Hockey World Cup IND vs NZ: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अब तक 2023 में कुल 5 वनडे मैचों में पारी की शुरूआत कर चुके हैं. इसमें से कुल तीन मैचों में दोनों ने 50 प्लस और एक बार 100 का भी आंकड़ा पार किया है. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने पहले विकेट के लिए 143 रन बटोरे थे. इसके बाद दूसरे मैच में दोनों ने पहले विकेट के लिए 33 और तीसरे मैच में 95 रन जोड़े थे.

बता दें कि इसके अलावा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में रोहित शर्मा और शुभमन गिल एक बार फिर शानदार फॉर्म में नजर आए. सीरीज़ के पहले मैच में दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े. इसके बाद दूसरे वनडे मैच में दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 रन बटोरे.

लास्ट पांच वनडे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी

143

33

95

60

72

बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में दोनों ही बल्लेबाज पारी की शुरूआत करते नजर आ सकते है. दोनों ही बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक लगाया था. ऐसे में उनकी शानदार फॉर्म उन्हें वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार बना रही है.

Share Now

\