World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के इन धुरंधर खिलाड़ियों की होगी असली अग्नि परीक्षा, यहां देखें पूरी लिस्ट

इस साल अक्टूबर-नवंबर में टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. ऐसे में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी हैं जिन्हें वनडे फॉर्मेट में खुद को साबित करना होगा.

टीम इंडिया (Photo: Facebook)

मुंबई: इस साल अक्टूबर-नवंबर में टीम इंडिया (Team India) को वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) खेलना है. टीम इंडिया ने इस मेगा इवेंट के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया किन 11 दिग्गजों के साथ मैदान पर उतरेगी अभी ये साफ नहीं है. क्योंकि कई धुरंधर खिलाड़ी ऐसे हैं जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20I Cricket) में कोहराम मचा चुके हैं पर वनडे फॉरमेट में उन्हें खुद को साबित करना बाकि है. ऐसे में कुछ भारतीय प्लेयर को वर्ल्ड कप से पहले वनडे मुकाबले अग्निपरीक्षा देनी होगी.

हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में उपकप्तान नियुक्त किया गया है. हार्दिक पांड्या टी20 फॉरमेट के सबसे घातक खिलाड़ियों में से एक हैं. हालांकि पांड्या को वनडे क्रिकेट में खुद को साबित करना अभी बाकि है. पांड्या ने अबतक 66 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 1386 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 8 अर्धशतक लगाया है हालांकि वह वनडे में अभी तक शतक नहीं लगा पाए हैं. Team India Schedule 2023: टीम इंडिया के पास इस साल आईसीसी के दो टूर्नामेंट जीतने का सुनहरा मौका, यहां देखें शेड्यूल

सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस समय टी20 फॉरमेट के वर्ल्ड के नंबर वन बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार यादव का तोड़ टी20 में अभीतक किसी टीम के गेंदबाज नहीं निकाल पाए हैं. न्यूजीलैंड दौरे पर भी सूर्याकुमार यादव ने टी20 में कमाल की बल्लेबाजी की थी पर वनडे मैचों में वह ज्यादा रन नहीं बना पाए थे. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले सूर्यकुमार यादव के लिए वनडे क्रिकेट में खुद को साबित करना होगा. यह उनके लिए बड़ी अग्निपरीक्षा होगी.

कुलदीप यादव

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज कुलदीप यादव को वनडे वर्ल्ड कप के टीम का हिस्सा लगभग माना जा रहा है. कुलदीप यादव ने हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था. हालांकि अभी कुलदीप यादव को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. ऐसे में वह खुद को वर्ल्ड कप से पहले परिपक्व कर इस फॉर्मेट में और बेहतर होना चाहेंगे. कुलदीप यादव अभीतक वनडे में 73 मुकाबले भारत के लिए खेल चुके हैं. इन मुकाबलों में उन्होंने 119 विकेट अपने नाम किए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs ENG 2025, Eden Gardens Pitch Stats: कोलकाता में खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड पहला टी20, मैच से पहले जानें के एडेन गार्डन की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

IND vs ENG T20I Series 2025: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इतना विकेट लेते ही इस मामले में बन जाएंगे नंबर वन खिलाड़ी

Suryakumar Yadav Milestone: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में सुर्यकुमार यादव के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, रोहित शर्मा के बाद यह खास कारनामा करने वाले बन सकते हैं दूसरे भारतीय

India Likely Squad For Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू करेंगे यशस्वी जायसवाल? यहां देखें टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

\