मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के लिए ये साल यानी 2023 काफी बिजी रहने वाला है. साल 2023 में टीम इंडिया को श्रीलंका (Sri Lanka), न्यूजीलैंड (New Zealand), ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ सीरीज खेलनी हैं. इसके बाद आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन भी शुरू हो जाएगा. आईपीएल के बाद वेस्टइंडीज (West Indies) दौरा, फिर अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) और फिर एशिया कप (Asia) भी खेलना है. टीम इंडिया को साल 2023 के अंत में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का भी दौरे करना हैं.
इस साल आईसीसी के दो बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला हैं. इसके अलावा एशिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट भी खेला जाएगा. आईसीसी इवेंट में एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला है तो दूसरा 2023 वनडे वर्ल्ड कप हैं. वहीं, इस साल एशिया कप भी खेला जाना है. इस साल टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं. Wisden ODI Team Of The Year: साल 2022 के लिए विजडन ने चुनी सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम, इन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह
इस साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में ही होना है. यह टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए काफी अहम माना जा रहा हैं. साल 2011 में टीम इंडिया ने पिछला वनडे वर्ल्ड कप जीता था. वहीं साल 2013 के बाद से टीम इंडिया ने कोई भी आईसीसी का इवेंट नहीं जीता है. ऐसे में टीम इंडिया अपने घर पर 2023 का वनडे वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
इस साल यानी 2023 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल
जनवरी: श्रीलंका के साथ तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज
जनवरी-फरवरी: न्यूजीलैंड का भारत दौरा- तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज
फरवरी-मार्च: ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट और तीन वनडे
अप्रैल-मई: आईपीएल का 16वां सीज़न
जून: डब्लूटीसी फाइनल 2023 (अगर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची तो)
जुलाई-अगस्त: वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की खेली जाएगी सीरीज
सितंबर: 2023 एशिया कप
सितंबर: तीन वनडे मैचों के लिए भारत आएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
10 अक्टूबर: 26 नवंबर: 2023 वनडे वर्ल्ड कप
नवंबर-दिसंबर: ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (5 मैचों की टी20 सीरीज)
दिसंबर: दिसंबर अंत में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की खेली जाएगी सीरीज.