India vs Pakistan Match: भारत-पाकिस्तान मैच के लिए दर्शकों की दीवानगी चरम पर, 3 महीने पहले ही बिक गए सारे टिकट

भारत और पाकिस्तान टीमें टूर्नामेंट में अपना पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ ही खेलेंगी. यह मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होगा.

(Photo: Twitter)

World Cup 2022 India vs Pakistan Match: क्रिकेट फैंस को जल्द ही भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगा. इस साल होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022  में यह दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच के दर्शकों का उत्साह चरम पर है. भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए टिकट्स के लिए फैन्स के बीच जमकर मारामारी यानी होड़ देखने को मिली. आपको बता दें कि यह मैच इस साल दीपावली से ठीक एक दिन पहले यानी 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. Virat Kohli-Bairstow Video: बेयरस्टो से भिड़े विराट कोहली, इशारे में कहा- 'चुप रहकर करो बैटिंग'

भारत और पाकिस्तान टीमें टूर्नामेंट में अपना पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ ही खेलेंगी. यह मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होगा.

भारत-पाकिस्तान के बीच मैच के प्रति दर्शकों में जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है. यही कारण है कि तीन महीने पहले ही मैच के लगभग सभी टिकट्स बिक चुके हैं. अभी से यह मैच हाउसफुल हो गया है. यह जानकारी टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया और अन्य कई ट्रेवल एजेंट्स ने दी है.

इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर से होगा, जिसका फाइनल मैच 13 नवंबर खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले के टिकट्स भी लगभग पूरे बिक चुके हैं.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भी भारत पाकिस्तान के बीच एक और मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला एशिया कप के तहत खेला जाएगा. हालांकि अब तक इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि BCCI की ओर से श्रीलंका में एशिया कप के आयोजन को लेकर हरी झंडी दिखा दी गई है. यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान मैच पर भी सहमति बन गई है.

एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए मेजबान श्रीलंका के साथ-साथ टीम इंडिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं यूएई, नेपाल, ओमान, हॉन्गकॉन्ग और बाकी टीमों के बीच क्वालिफायर मुकाबले खेले जाएंगे. ये मुकाबले 21 अगस्त से शुरू हो सकते हैं.

 

Share Now

संबंधित खबरें

\