WPL 2024 Points Table Updated: पॉइंट्स तालिका में टॉप पर समाप्त की दिल्ली कैपिटल्स, लीग के आखिरी मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से रौंदा; यहां डालें अंक तालिका पर एक नजर
डब्ल्यूपीएल के कप्तान (Photo Credits: Twitter)

WPL 2024 Points Table: महिला प्रीमियर लीग के इस दूसरे सीजन में रोजाना रोमांचक मुकाबले हो रहे हैं. बुधवार को इस सीजन का 20वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने गुजरात जायंट्स को सात विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश की. DC-W Beat GG-W 20th Match: गुजरात जायंट्स के खिलाफ मिली जीत के साथ फाइनल में अपनी सीट पक्की की दिल्ली कैपिटल्स, शैफाली वर्मा ने खेली 71 रनों की धुआंधार पारी

इससे पहले गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 126 रन बनाई. गुजरात जायंट्स की तरफ से भारती फुलमाली ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली.

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शिखा पांडे, मारिज़ैन कप्प और मिन्नू मणि ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम की. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने महज ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा नाबाद रनों की पारी खेली. गुजरात जायंट्स की ओर से तनुजा कंवर ने सबसे ज्यादा एक विकेट ली.

यहां देखें महिला प्रीमियर लीग 2024 अंक तालिका और टीमों की स्टैंडिंग

POS

TEAMS

PLAYED

WON

LOST

N/R

TIED

NET RR

POINTS

1

Delhi Capitals
8 6 2 0 0 +1.198 12
2

Mumbai Indians
8 5 3 0 0 +0.024 10
3

Royal Challengers Bangalore
8 4 4 0 0 +0.306 8
4

UP Warriorz
8 3 5 0 0 -0.371 6
5

Gujarat Giants
8 2 6 0 0 -1.158 4

बुधवार के मैच के बाद उपलब्ध लेटेस्ट डिटेल्स के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में टॉप पर समाप्त की है, उसके बाद मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हैं.