LSG vs CSK IPL 2025, Lucknow Weather Forecast: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन मैच में बारिश ढाएगी कहर? जानें लखनऊ के मौसम का मिजाज
आईपीएल 2025 में किसी भी मुकाबले में बारिश ने खलल नहीं डाला है और यह सिलसिला इस मैच में भी जारी रहने की संभावना है. तापमान दिन में 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि शाम को यह गिरकर 26 डिग्री तक आ सकता है. हालांकि, दर्शकों को हल्की उमस का एहसास हो सकता है.
Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मैच 14 अप्रैल( सोमवार) को अपने घरेलू मैदान भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पांच बार की से होगा। कागज़ पर भले ही दोनों टीमें स्टार खिलाड़ियों से भरपूर दिखती हों, लेकिन इस सीजन में इनका फॉर्म बिल्कुल विपरीत रहा है. ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन लगातार बेहतर होता जा रहा है. पिछले तीन मुकाबलों में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस को हराकर LSG ने प्लेऑफ की रेस में खुद को मजबूती से स्थापित कर लिया है. अगर वो इस मुकाबले में चेन्नई को मात देते हैं, तो वे इस सीजन की पहली ऐसी टीम बन जाएंगी जिसके 10 अंक होंगे. यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स ने 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद टीम ने लगातार पांच मुकाबले गंवाए हैं. आईपीएल इतिहास में यह पहली बार है जब CSK ने लगातार पांच मुकाबले हारे हैं. टीम ना तो बल्लेबाज़ी में तालमेल बैठा पाई है और ना ही गेंदबाज़ी में धार दिखी है. रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद एमएस धोनी ने कप्तानी तो संभाल ली है, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली करारी हार से साफ है कि टीम की हालत अब भी नहीं सुधरी है.
लखनऊ मौसम लाइव अपडेट(Lucknow Weather Live Updates)
लखनऊ में 14 अप्रैल को मौसम पूरी तरह साफ रहने की उम्मीद है. अब तक आईपीएल 2025 में किसी भी मुकाबले में बारिश ने खलल नहीं डाला है और यह सिलसिला इस मैच में भी जारी रहने की संभावना है. तापमान दिन में 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि शाम को यह गिरकर 26 डिग्री तक आ सकता है. हालांकि, दर्शकों को हल्की उमस का एहसास हो सकता है.
इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट(Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium)
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इस बार पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल नजर आ रही है. पिछली सीज़न की तुलना में इस बार यहां बड़े स्कोर देखने को मिल रहे हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ जिस तरह की पिच इस्तेमाल की गई थी, वैसी ही पिच इस बार भी देखने को मिल सकती है. मैदान का आउटफील्ड तेज़ है, जिससे शॉट्स को अच्छी वैल्यू मिलेगी. टॉस जीतने वाली टीम संभवतः पहले गेंदबाज़ी करना चाहेगी, क्योंकि ओस की भूमिका बाद में अहम हो सकती है.