नई दिल्ली, 11 जुलाई: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया (West Indies vs Australia) क्रिकेट टीम के बीच बीते शनिवार को डैरेन सेमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Daren Sammy National Cricket Stadium) में खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को 56 रन से शिकस्त देते हुए पांच मैचों की T20I श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है. वेस्टइंडीज के लिए दूसरे T20I मुकाबले में स्टार बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपने T20I क्रिकेट करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा. हेटमायर ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान महज 36 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान चार छक्के और दो चौके लगाए.
मैच के दौरान मैदान में हेटमायर और मिशेल स्टार्क के बीच जबरदस्त टकराहट देखने को मिली. ऑस्ट्रेलिया के लिए 17वां ओवर मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) लेकर आए. इस ओवर की एक गेंद पर शिमरोन हेटमायर ने स्कूप शॉट लगाते हुए सबका दिल जीत लिया. दरअसल हेटमायर ने स्टार्क की जिस गेंद पर स्कूप शॉट खेलते हुए सिक्स लगाया उस गेंद की स्पीड करीब 141 किमी प्रति घंटा थी. कैरेबियाई बल्लेबाज ने अपने इस बेहतरीन शॉट के साथ अर्धशतक भी पूरा किया.
King shit pic.twitter.com/bjR7Hsxf10
— . (@SRisOverrated) July 11, 2021
बात करें इस मैच के बारे में तो वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे, वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 140 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने 42 गेंद में 54 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. मार्श ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान पांच चौके और एक छक्का लगाया.
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए दूसरे T20I मुकाबले में हेडन वॉल्श सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 29 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. वॉल्श ने मिशेल मार्श, जोश फिलिप और मोइसेस हेंरीक्वेस को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा टीम के लिए शेल्डन कॉटरेल ने दो, फिडेल एडवर्ड्स, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो और क्रिस गेल ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.