Who Is Niki Prasad: कौन हैं भारतीय U19 महिला T20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान निकी प्रसाद; जो WPL डेब्यू मैच में MI के मुंह से छिनी जीत, जानें स्टार के बारे में सब कुछ
Niki Prasad (Photo credit: X @DelhiCapitals)

Niki Prasad Quick Facts: दिल्ली कैपिटल्स की युवा बल्लेबाज निक्की प्रसाद ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा. 16 फरवरी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने दो विकेट से जीत दर्ज की, इस जीत की नायिका निक्की प्रसाद रहीं. उन्होंने 33 गेंदों में 35 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें चार चौके शामिल थे. उनकी इस सूझबूझ भरी पारी ने दिल्ली कैपिटल्स को लक्ष्य तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड भी दिया गया. यह भी पढ़ें: चोट के कारण महिला प्रीमियर लीग के पूरे सीजन से बाहर हो सकती हैं श्रेयंका पाटिल, सोशल मीडिया पर दिए संकेत

निक्की प्रसाद का क्रिकेट सफर

19 वर्षीय निक्की प्रसाद का नाम भारतीय महिला क्रिकेट में तेजी से उभर रहा है. उन्होंने साल 2024 में भारत को पहली बार U19 विमेंस एशिया कप जिताने में कप्तानी की थी. इसके बाद, नए साल में उन्होंने दूसरी बार भारत को ICC U19 विमेंस T20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उनकी कप्तानी में भारत ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया और खिताब पर कब्जा जमाया. इस दौरान गोंगड़ी त्रिशा और वैश्नवी शर्मा जैसी खिलाड़ियों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया.

निक्की प्रसाद से जुड़े कुछ खास तथ्य:

  •  निक्की प्रसाद का जन्म 25 अक्टूबर 2005 को कर्नाटक में हुआ था.
  • क्रिकेट के प्रति उनका जुनून बचपन से ही था, और उन्होंने टेनिस बॉल क्रिकेट से अपने करियर की शुरुआत की.
  • शुरुआती दिनों में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलना पड़ा, क्योंकि उस समय लड़कियों के लिए अकादमियों में ज्यादा सुविधाएं नहीं थीं.
  • 2024 चैलेंजर ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, जहां उन्होंने 162 रन बनाए.
  • 2023 के U19 विमेंस T20 वर्ल्ड कप में वह भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाईं, जहां शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारत ने खिताब जीता था.
  • इसके बाद उन्होंने अपनी स्ट्राइक रेट पर मेहनत की और 2024 U19 विमेंस एशिया कप में भारत की कप्तानी का मौका मिला, जिसमें टीम चैंपियन बनी.
  • 2024 की शुरुआत में वह शेफाली वर्मा के बाद दूसरी भारतीय कप्तान बनीं, जिन्होंने भारत को U19 विमेंस T20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया.
  • WPL 2025 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये में खरीदा.

महज 19 साल की उम्र में निक्की प्रसाद ने यह साबित कर दिया कि वह दबाव में भी बड़े मैचों में शानदार प्रदर्शन कर सकती हैं. WPL के अपने डेब्यू मैच में उन्होंने मुश्किल हालात में टीम को जीत दिलाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. आने वाले समय में वह अपने ऑलराउंड खेल से भारत की सीनियर टीम में जगह बनाने की पूरी कोशिश करेंगी. उनके पास कप्तानी का भी अच्छा अनुभव है, जो भविष्य में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.