Who is Aamir Kaleem? कौन हैं ओमान के 43 वर्षीय खिलाड़ी आमिर कलीम? जिन्होने फुल मेम्बर राष्ट्र के खिलाफ टी20आई में अर्धशतक लगाने वाले बने सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

आमिर कलीम ने इस पारी के साथ इतिहास रच दिया. वे 43 साल और 303 दिन की उम्र में किसी फुल मेम्बर राष्ट्र के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने वेस्टइंडीज़ के महान बल्लेबाज़ क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा हैं. सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि गेंदबाज़ी में भी उन्होंने प्रभाव डाला और 3 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट झटके थे.

आमीर कालीम (Photo credit: Instagram @asiancricketcouncil)

India National Cricket Team vs Oman National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला 19 सितंबर (शुक्रवार) को अबू धाबी (Abu Dhabi) के शेख ज़ायेद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेला गया. जिसमें आमिर कलीम सुर्खियों में छा गए. इस 43 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 46 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में सात चौके और दो छक्के शामिल थे. लक्ष्य 189 रनों का था और उन्होंने ओमान की उम्मीदों को ज़िंदा रखा, लेकिन हार्दिक पंड्या के बेहतरीन कैच ने उनकी पारी का अंत कर दिया. हालांकि ओमान को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन आमिर कलीम का प्रदर्शन इस मैच की सबसे बड़ी बातों में से एक रहा. ओमान के खिलाफ एशिया कप मैच में अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास! टी20आई में 100 विकेट लेने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज़

आमिर कलीम ने इस पारी के साथ इतिहास रच दिया. वे 43 साल और 303 दिन की उम्र में किसी फुल मेम्बर राष्ट्र के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने वेस्टइंडीज़ के महान बल्लेबाज़ क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा हैं. सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि गेंदबाज़ी में भी उन्होंने प्रभाव डाला और 3 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट झटके थे.

कौन हैं आमिर कलीम?

सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, आमिर कलीम कोच भी हैं. उन्होंने ओमान अंडर-19 टीम को 2024 में हांगकांग को हराकर आईसीसी U19 एशिया डिवीज़न-2 क्वालिफायर खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई. एशिया कप 2025 में भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाज़ी से कमाल दिखाया था, जहां उन्होंने 31 रन देकर तीन विकेट लिए थे. इनमें मोहम्मद हारिस और कप्तान सलमान अली आगा के लगातार दो विकेट शामिल थे. इस तरह आमिर कलीम ने टूर्नामेंट में तीन मैचों में कुल 79 रन और पांच विकेट अपने नाम किए.

Share Now

\