जब Sachin Tendulkar ने Brad Hogg से कहा था, 'ऐसा फिर कभी नहीं होगा'

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई बार अपने फैन्स और उन खिलाड़ियों को ऑटोग्राफ दे चुके हैं, जिनके साथ या जिनके खिलाफ वह खेले हैं. और ऐसा ही एक ऑटोग्राफ उन्होंने 2007 में आस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग को दिया था.

ब्रैड हॉग (Photo Credits: Getty Images)

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई बार अपने फैन्स और उन खिलाड़ियों को ऑटोग्राफ दे चुके हैं, जिनके साथ या जिनके खिलाफ वह खेले हैं. और ऐसा ही एक ऑटोग्राफ उन्होंने 2007 में आस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग को दिया था. पांच अक्टूबर 2007 को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में वनडे सीरीज के तीसरे मैच के दौरान भारत को जीत के लिए 291 रन का लक्ष्य मिला था. सचिन उस मैच में गौतम गंभीर के साथ पारी की शुरुआत करने आए थे और हॉग ने 27वें ओवर में सचिन को बोल्ड कर दिया था.

हॉग ने द संडे ऐज से कहा था कि मैच के बाद वह सचिन के पास उनसे उसी तस्वीर पर ऑटोग्राफ लेने गए थे. सचिन ने बड़ी सादगी से ऑटोग्राफ तो दिया, लेकिन तस्वीर पर यह भी लिख दिया था कि अब वह अगली बार दोबारा कभी उन्हें आउट नहीं कर पाएंगे. हॉग ने उस समय द संडे ऐज से कहा था, "मैंने उस मैच में उन्हें आउट कर दिया था और फिर उनसे अपने लिए ऑटोग्राफ देने के लिए कहा था. उन्होंने मुझे ऑटोग्राफ दिया और मेरे लिए एक मैसेज भी लिखा, 'यह फिर कभी दोबारा नहीं होगा. हॉग."

यह भी पढ़ें- This Day That Year: आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने किया था अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज

सचिन की कही हुई बातें बिल्कुल ठीक निकलीं और हॉग फिर उसके बाद कभी दोबारा सचिन का विकेट नहीं ले पाए. लेकिन वह ऑटोग्राफ हॉग के लिए एक कीमती चीज की तरह है. हॉग ने कहा, "यह थोड़ा कीमती है. यह सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी के साथ मैदान पर खेलना सम्मान की बात है. उन्हें गेंदबाजी करना एक शानदार अनुभव है. अगर मैं वहां हूं, तो मैं उनसे मुकाबला करने और उनके लिए जीवन को कठिन बनाने के लिए हूं." युवराज सिंह के शतक के बावजूद भारत को उस मैच में 47 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 3 Match Preview: तीसरे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज खड़ा कर पाएंगे बड़ा टोटल या वेस्टइंडीज के गेंदबाज करेंगे पलटवार, यहां जानें तीसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Team India Squad For Champions Trophy 2025: DSP मोहम्मद सिराज का टीम से कटा पत्ता, चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली जगह; सामने आई यह बड़ी वजह

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Full Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान ने बनाई 202 रनों की बढ़त, शान मसूद ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी; यहां देखें दूसरे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स

Kal Ka Mausam 19 January 2025: पूरे उत्तर भारत में जारी रहेगा ठंड और कोहरे का प्रकोप! जानें दिल्ली, यूपी, पंजाब सहित अन्य राज्यों का हाल

\