What is Test Twenty? क्या है टेस्ट ट्वेंटी? टेस्ट, वनडे और T20I के बाद क्रिकेट का नया फॉर्मेट बना सुर्खियों का सितारा, जानें इसके नियम और पूरी कहानी

टेस्ट ट्वेंटी को तैयार करना काफी सरल है। यह नया फॉर्मेट टेस्ट और टी20आई का मिश्रण है. टेस्ट ट्वेंटी युवा क्रिकेटरों के सीखने, मुकाबला करने और दबाव में प्रदर्शन करने के तरीके को पूरी तरह बदल देगा. टेस्ट ट्वेंटी के तहत हर मैच एक ही दिन में खत्म होगा, जो एक संरचित और तेज़ प्रतियोगिता का प्रारूप प्रदान करेगा.

टेस्ट ट्वेंटी फॉर्मेट और एबी डिविलियर्स(Photo credits: X/@Cricket_Lens)

What is Test Twenty? क्रिकेट के तीन फॉर्मे टेस्ट, वनडे (ODI) और टी20आई (T20I) होते हैं. अब क्रिकेट प्रशंसकों को एक और नया फॉर्मेट देखने को मिलने वाला है. दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन, हरभजन सिंह, सर क्लाइव लॉयड और एबी डी विलियर्स ने आयोजक गौरव बहीरवानी के साथ मिलकर 16 अक्टूबर(गुरुवार) को इस नए फॉर्मेट का अनावरण किया. क्रिकेट के इस नए फॉर्मेट का नाम “टेस्ट ट्वेंटी” है. भारतीय प्रीमियर लीग (IPL), बिग बैश लीग, द हंड्रेड जैसी कई ग्लोबल लीग प्रशंसक देख चुके हैं, लेकिन टेस्ट ट्वेंटी जैसा नवाचार पहले कभी सामने नहीं आया हैं. इस लेख में आप क्रिकेट के इस नए फॉर्मेट टेस्ट ट्वेंटी के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप कर टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बनाई पकड़, ऑस्ट्रेलिया टॉप पर कायम, यहां देखें बाकि टीमों का हाल

क्या है टेस्ट ट्वेंटी?

टेस्ट ट्वेंटी को तैयार करना काफी सरल है। यह नया फॉर्मेट टेस्ट और टी20आई का मिश्रण है. टेस्ट ट्वेंटी युवा क्रिकेटरों के सीखने, मुकाबला करने और दबाव में प्रदर्शन करने के तरीके को पूरी तरह बदल देगा. टेस्ट ट्वेंटी के तहत हर मैच एक ही दिन में खत्म होगा, जो एक संरचित और तेज़ प्रतियोगिता का प्रारूप प्रदान करेगा.

गौरव बहीरवानी ने बताया कि इसका पहला सीज़न जनवरी 2026 से शुरू होगा, जिसका नाम जूनियर टेस्ट ट्वेंटी चैम्पियनशिप (JTTC) होगा. चैम्पियनशिप का पहला सीज़न 13 से 19 वर्ष के लड़कों के लिए ही होगा. दूसरे सीज़न से युवा लड़कियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा. गौरव बहीरवानी ने यह भी बताया कि पहले दो सीज़न भारत में आयोजित किए जाएंगे.

टेस्ट ट्वेंटी के नियम और अन्य खास बातें

टेस्ट ट्वेंटी में मैच 80 रन के बेस पर खेले जाएंगे. खास बात यह है कि हर मैच में दोनों टीमों को 20-20 ओवर की दो पारियां खेलने का मौका मिलेगा, और पहली पारी में बनाया गया स्कोर दूसरी पारी में भी जुड़ा रहेगा. यानी, टेस्ट क्रिकेट की तरह हर टीम दो बार बल्लेबाज़ी करेगी. क्रिकेट के इस नए फॉर्मेट में टेस्ट और टी20आई दोनों के नियम लागू होंगे. हालांकि, उम्मीद है कि टेस्ट ट्वेंटी के मुताबिक कुछ छोटे बदलाव भी किए जाएंगे. टेस्ट की तरह इस फॉर्मेट में मैच का नतीजा जीत, हार या ड्रॉ में निकल सकता है.

इस फॉर्मेट में भाग लेने वाली टीमें अपनी टीम में 16 खिलाड़ी रख सकेंगी. शर्त यह है कि हर टीम में आठ भारतीय और आठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होना अनिवार्य होगा. टेस्ट ट्वेंटी ऑक्शन में कुल 96 खिलाड़ियों को ड्राफ्ट किया जाएगा, जबकि बाकी 204 खिलाड़ी वाइल्डकार्ड पूल में होंगे. वाइल्डकार्ड पूल का मतलब है ऐसे खिलाड़ी जिन्हें सीज़न के दौरान बीच में मौका दिया जा सकता है.

पहले संस्करण में कुल छह फ्रेंचाइजी तीन अंतरराष्ट्रीय (दुबई, लंदन और एक अमेरिकी शहर) और तीन भारतीय (चयनित शहरों से) होंगी. टेस्ट ट्वेंटी का मुख्य फोकस युवा खिलाड़ियों को विकसित करना होगा. यह पारंपरिक और आधुनिक क्रिकेट नियमों का अनोखा मिश्रण होगा, जो इस खेल को विकसित करने और गैर-पारंपरिक क्रिकेट खेलने वाले देशों तक इसे पहुंचाने की एक अहम कोशिश मानी जा रही है.

Share Now

\