Bangladesh Women National Cricket Team vs West Indies Women National Cricket Team, ICC Women's T20 World Cup, 2024 13th Match Scorecard: 2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का 13वां मुकाबला बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 10 अक्टूबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही वेस्टइंडीज अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं. जबकि, बांग्लादेश का सफर लगभग खत्म हो गया हैं. इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश (Bangladesh) की अगुवाई निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) कर रहीं हैं. जबकि वेस्टइंडीज (West Indies) की कमान हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) के हाथों में हैं. Bangladesh Women vs West Indies Women, ICC Womens T20 WC 2024 13th Match Scorecard: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को दिया 104 रनों का लक्ष्य, निगार सुल्ताना ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड
इस बीच टूर्नामेंट के 13वें मुकाबले में वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 33 रन के स्कोर पर टीम की दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गई. इसके बाद शोभना मोस्तरी और निगार सुल्ताना ने मिलकर पारी को संभाला.
बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 103 रन बनाए. बांग्लादेश की तरफ से निगार सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान निगार सुल्ताना ने 44 गेंदों पर चार चौके लगाई. निगार सुल्ताना के अलावा दिलारा अख्तर ने 19 रन बनाए.
यहां देखें BAN-W बनाम WI-W मैच का स्कोरकार्ड:
An emphatic win for West Indies, who jump to the top of Group B 🌟https://t.co/gD5NKGWn2y #BANvWI #T20WorldCup pic.twitter.com/J5yaiVLqJp
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 10, 2024
वेस्टइंडीज की टीम को करिश्मा रामहरैक ने पहली कामयाबी दिलाई. वेस्टइंडीज की ओर से करिश्मा रामहरैक ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम की. करिश्मा रामहरैक के अलावा अफ़ी फ्लेचर ने दो विकेट लिए. वेस्टइंडीज की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 104 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत बेहतरीन रहीं और पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज हेले मैथ्यूज और स्टैफनी टेलर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 52 रन जोड़ दिए.
वेस्टइंडीज की टीम ने 12.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर ली. वेस्टइंडीज की तरफ से हेले मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 34 रनों की तूफानी पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान हेले मैथ्यूज ने 22 गेंदों पर छह चौके लगाए. हेले मैथ्यूज के अलावा स्टैफनी टेलर ने नाबाद 27 रन बनाए. बांग्लादेश की टीम को मारुफा अख्तर ने पहली सफलता दिलाई. बांग्लादेश की ओर से मारुफ़ा अख्तर और नाहिदा अख्तर ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए.