West Indies Cricket Team vs South Africa National Cricket Team: टेस्ट सीरीज (Test Series) के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) का पहला मुकबला आज यानी 24 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला त्रिनिदाद (Trinidad) के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम (Brian Lara Stadium) में भारतीय समयानुसार रात 12:30 बजे से खेला जाएगा. वेस्टइंडीज की कमान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) के हाथों में होगी. जबकि साउथ अफ्रीका की कप्तानी एडेन मार्कराम (Aiden Markram) करते नजर आएंगे. WI vs SA 1st T20I Dream11 Team Prediction: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मुकाबले में होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन
टेस्ट सीरीज 1-0 से जीतने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम अपनी लय को टी20 सीरीज में भी बरकरार रखना चाहेगी. साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर, तबरेज शम्सी, कैगिसो रबाडा और केशव महाराज दिग्गजों को आराम दिया गया हैं. वहीं, जेसन स्मिथ और क्वेना मफाका को टीम में शामिल किया गया हैं. अपने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज की टीम साउथ अफ्रीका पर हावी नजर आ सकती है. लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम भी वेस्टइंडीज को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरफ से तैयार है. ऐसे में एडेन मार्करम अपनी युवा टीम के साथ वेस्टइंडीज को पटखनी देना चाहेंगे.
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेला जाएगा. अब तक इस मैदान पर कुल 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इस दौरान 8 मुकाबले चेज करने वाली टीम ने जीते हैं. इस पिच पर पहली इनिंग का औसत स्करो 128 रन रहा है. त्रिनिदाद की पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही मदद मिलती है.
एडेन मार्कराम टी20 फॉरमेट में साउथ अफ्रीका के लिए 48 मैचों की 44 इनिंग में 33.54 की औसत से 1241 रन बना चुके हैं. इतना ही नहीं, एडेन मार्कराम के नाम 12 विकेट भी दर्ज हैं. टी20 फॉरमेट में कुल मिलाकर एडेन मार्कराम ने अब तक 3939 रन और 35 विकेट झटके हैं.
इस सीरीज में वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर और अलजारी जोसेफ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया हैं. इन सभी अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ऐसे में अन्य खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा. निकोलस पूरन और शाई होप जैसे खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
वेस्टइंडीज: जॉनसन चारspan> Aug 23, 2024 10:04 PM IST