पोलार्ड और नरेन की वापसी से खुश हुए कोच फ्लॉयड रीफर, कहा- भारत को हम कड़ी चुनौती देंगे

अनुभवी किरेन पोलार्ड और सुनील नरेन के वेस्टइंडीज Tटी-20 टीम में लौटने से कोच फ्लॉयड रीफर काफी उत्साहित हैं. कोच रीफर को उम्मीद हैं कि ये खिलाड़ी भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की T20 सीरीज में विस्फोटक प्रदर्शन करेंगे.

केरन पोलार्ड (Photo Credits: File Photo)

अनुभवी किरेन पोलार्ड (Kieron Pollard) और सुनील नरेन (Sunil Narine) के वेस्टइंडीज T20 टीम में लौटने से कोच फ्लॉयड रीफर (Floyd Reifer) काफी उत्साहित हैं. कोच रीफर को उम्मीद हैं कि ये खिलाड़ी भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की T20 सीरीज में विस्फोटक प्रदर्शन करेंगे. रीफर ने क्रिकेट वेस्टइंडीज की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, "टीम युवा है और मुझे युवा तथा अनुभवी टीमों का मिश्रण पसंद है। हमारे पास एक अच्छी मिश्रित टीम है। फ्लोरिडा में होने वाले मैचों को लेकर हम उत्साहित हैं। यह काफी रोमांचक सप्ताह होना चाहिए."

उन्होंने कहा कि पोलार्ड और नरेन के लौटने से टीम को फायदा मिलेगा. कोच ने कहा, "हमारे पास पोलार्ड और नरेन जैसे खिलाड़ी हैं. इसके अलावा कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट के भी टीम में लौटने से टीम को फायदा होगा, जिनके पास काफी अनुभव है." रीफर ने पिछले साल भारत के खिलाफ टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर खेरी पियरे और रिजर्व विकेटकीपर एंथनी ब्रैम्बल की भी तारीफ की.

यह भी पढ़ें- IND vs WI, CWC 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले से पहले बॉलिंग कोच भरत अरुण ने दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

उन्होंने कहा, "मारे पास युवा खरे पियरे हैं जोकि एक बहुत अच्छे स्पिनर हैं. उन्होंने पिछले साल भारत के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी। वह एक अच्छे फील्डर भी हैं. ब्रैम्बल कुछ समय प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेले हैं और उन्होंने गुयाना के लिए कुछ बहुत अच्छी पारियां खेली हैं. आप देख सकते हैं कि वह मैदान में उतरने और शानदार प्रदर्शन करने के लिए कितना उत्सुक हैं."

Share Now

संबंधित खबरें

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में टूट जाएंगे सारे रिकॉर्ड! ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर तक, नीलामी में नजर आएंगे ये 25 धुरंधर

Most Expensive Player In IPL 2025 Retention: आईपीएल रिटेंशन में सनराइजर्स हैदराबाद का ये धुरंधर खिलाड़ी रहा सबसे महंगा, रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे; यहां जानें 10 सबसे महंगे प्लेयर

IPL 2025 Retention Full List: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए सभी टीमों ने कुल इतने धुरंधर खिलाड़ियों को किया रिटेन, बस एक क्लिक पर देखें पूरी लिस्ट और उनकी प्राइस मनी

IPL 2025 Retention Full List: आईपीएल 2025 में खेलते नजर आएंगे एमएस धोनी, मुंबई और आरसीबी सहित सभी टीमों ने जारी की रिटेन खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट; ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर हुए रिलीज

\