West Indies vs England 4th T20I 2024 Live Streaming In India: चौथे टी20 में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देने के लिए मैदान में उतरेगी वेस्टइंडीज, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

यह सीरीज अब तक वेस्ट इंडीज के लिए बेहद निराशाजनक रही है. टीम की बल्लेबाजी उनकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई है. निकोलस पूरन, एविन लुईस, और शिमरोन हेटमायर जैसे खिलाड़ियों ने निराश किया है.गेंदबाजी में अकील होसेन का प्रदर्शन शानदार रहा है, जिन्होंने पिछले मैच में 4 विकेट लिए थे. लेकिन बाकी गेंदबाज जैसे अल्जारी जोसेफ और गुडकेश मोती ने रन लुटाए हैं.

WI vs ENG (Photo: @englandcricket)

West Indies Cricket Team vs England National Cricket Team, 4th T20I Match Live Streaming: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला कल यानी 17 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकबका सेंट लूसिया (St Lucia) के ग्रोस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Daren Sammy National Cricket Stadium) में भारतीय समानुसार देर रात 1:30 बजे से खेला जाएगा. इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इंग्लैंड (England) की कमान जोस बटलर के हाथों में हैं. जबकि, वेस्टइंडीज (West Indies) की अगुवाई रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच फिर एक बार रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. West Indies vs England, 4th T20I Match Pitch Report And Weather Update: चौथे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे या वेस्टइंडीज के गेंदबाज करेंगे पटलवार, मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट और बारबाडोस के मौसम का हाल

यह सीरीज अब तक वेस्ट इंडीज के लिए बेहद निराशाजनक रही है. टीम की बल्लेबाजी उनकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई है. निकोलस पूरन, एविन लुईस, और शिमरोन हेटमायर जैसे खिलाड़ियों ने निराश किया है.गेंदबाजी में अकील होसेन का प्रदर्शन शानदार रहा है, जिन्होंने पिछले मैच में 4 विकेट लिए थे. लेकिन बाकी गेंदबाज जैसे अल्जारी जोसेफ और गुडकेश मोती ने रन लुटाए हैं.

इस सीरीज में इंग्लैंड ने अपनी गहराई और संतुलन का प्रदर्शन किया है. अलग-अलग मैचों में अलग-अलग खिलाड़ियों ने टीम को शानदार जीत दिलाई है. अब सीरीज का चौथा मुकाबला जीतकर वेस्टइंडीज अपनी लाज बचाना चाहेगी. दूसरी ओर, इस मैच में इंग्लैंड की नज़रें 4-0 की बढ़त पर होंगी, जबकि वेस्ट इंडीज आत्मविश्वास और सम्मान हासिल करने के लिए बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (WI vs ENG Head To Head Record)

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम वनडे में अब तक 33 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वेस्टइंडीज ने 33 में से 17 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि इंग्लैंड को 16 मैचों में जीत नसीब हुई है. इससे इतना साफ़ होता है की दोनों टीमें जब भी भिड़ती है तो काटें की टक्कर देखने को मिलती है. हालांकि वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड बेहतर होने के नाते वो ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच कब खेला जाएगा?

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच कल यानी 15 नवंबर को भारतीय समयानुसार देर रात 1:30 बजे सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच कहां देखें?

बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के प्रसारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे में फैंस यहां से तीसरे टी20 मैच के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, एविन लुइस, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, शेरफेन रदरफोर्ड, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), गुडाकेश मोती, फेबियन एलेन, शमर स्प्रिंगर, शमर जोसेफ, मैथ्यू फोर्ड.

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जैकब बेथेल, डैन मौस्ली, जेमी ओवर्टन, जॉफ्रा आर्चर, अदिल राशिद, जॉन टर्नर.

Share Now

\