West Indies vs England, 1st T20I Match Preview: पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होगी भिड़त, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम वनडे में अब तक 30 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वेस्टइंडीज ने 30 में से 17 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि इंग्लैंड को 13 मैचों में जीत नसीब हुई है. इससे इतना साफ़ होता है की दोनों टीमें जब भी भिड़ती है तो काटें की टक्कर देखने को मिलती है.

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (Photo Credits: Twitter)

West Indies Cricket Team vs England National Cricket Team 1st T20I 2024 Preview: वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला कल यानी 10 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच बारबाडोस (Barbados) के ब्रिजटाउन, बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval, Bridgetown) में रात 1:30 बजे से खेला जाएगा. पिछले वनडे सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ ने 2-1 से जीत हासिल की थी, और अब वह टी20 सीरीज़ में भी अपनी बढ़त को बरकरार रखना चाहेंगे. टी20 सीरीज में जोस बटलर (Jos Buttler) की वापसी हुई हैं. इंग्लैंड (England) की कमान जोस बटलर के हाथों में हैं. जबकि, वेस्टइंडीज (West Indies) की अगुवाई रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) कर रहे हैं.

वनडे सीरीज़ में जीत के बाद वेस्टइंडीज़ का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. हालांकि, वेस्टइंडीज को इस टी20 मुकाबले में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करने होंगे. रोवमैन पॉवेल टीम की कप्तानी करते हुए मध्यक्रम में अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से टीम को मजबूती देंगे. गेंदबाज़ी में मैथ्यू फोर्ड का अनुभव टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. West Indies vs England, 1st T20I Live Streaming In India: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच कल खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम में कप्तान जोस बटलर की वापसी से न केवल आत्मविश्वास बढ़ा है, बल्कि टीम को काफी ज्यादा मजबूती भी मिली है. जोस बटलर की मौजूदगी से सलामी जोड़ी में मजबूती आएगी. मिडिल ऑर्डर में लियाम लिविंगस्टोन और सैम करन से आक्रामक बल्लेबाज़ी की उम्मीद रहेगी. टीम में गेंदबाज़ी में इंग्लैंड के पास जॉफ्रा आर्चर और अदिल राशिद जैसे अनुभवी गेंदबाज़ हैं, जो वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों को चुनौती दे सकते हैं.

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम वनडे में अब तक 30 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वेस्टइंडीज ने 30 में से 17 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि इंग्लैंड को 13 मैचों में जीत नसीब हुई है. इससे इतना साफ़ होता है की दोनों टीमें जब भी भिड़ती है तो काटें की टक्कर देखने को मिलती है. हालांकि वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड बेहतर होने के नाते वो ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.

वेस्टइंडीज ने अपने घर पर 10 मुकाबले जीते हैं, जबकि इंग्लैंड की टीम को अपने घर पर सिर्फ 3 मुकाबले में जीत मिली है. वहीं, अवे में वेस्टइंडीज को 4 मुकाबले में और इंग्लैंड को 9 मुकाबले में जीत मिली है. इसी तरह न्यूट्रल ग्राउंड पर वेस्टइंडीज को 3 मुकाबले में और इंग्लैंड को एक मुकाबले में जीत मिली है.

पिच रिपोर्ट (WI vs ENG Pitch Report)

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. केंसिंग्टन ओवल की पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. शुरुआती ओवर्स में बल्लेबाज ताबड़तोड़ रन बना सकते हैं. इस पिच पर औसत पहली पारी का स्कोर 160-180 के बीच रहने की संभावना है. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद है. इस पिच पर पिछली कुछ पारियों में उच्च स्कोर देखने को मिले हैं. इस मैदान पर टी20 मुकाबलों में पहली पारी का स्कोर अक्सर विजयी साबित होता है. ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान को पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला कर सकता हैं. जिससे पिच का अधिक से अधिक फायदा उठाया जा सके.

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मुकाबले में मुख्य खिलाड़ी (ENG vs WI Key Players To Watch Out): ब्रैंडन किंग, एविन लुइस, शेरफेन रदरफोर्ड, रोवमैन पॉवेल, जोस बटलर, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जॉफ्रा आर्चर ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है. जिनपर सबकी निगाहें रहेगी.

वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान (Mini Battle): इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन और वेस्टइंडीज के गेंदबाज गुडाकेश मोती के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. वहीं जोस बटलर और शमर जोसेफ के बीच की भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है. दोनों टीमों के पास कई प्रभावशाली युवा खिलाड़ियों के साथ संतुलित लाइनअप है.

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?

इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों के टी सीरीज का पहला टी20 मुकाबला कल यानी 10 नवंबर को बारबाडोस (Barbados) के केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन (Kensington Oval, Bridgetown) में भारतीय समयानुसार रात 1:30 PM से खेला जाएगा. जिसका टॉस 1:00 PM को होगा.

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मुकाबला का लाइव टेलीकास्ट या स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?

भारत में वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड तीन मैचों की टी20 सीरीज के प्रसारण के संबंध में किसी भी टीवी चैनल पर फिलहाल कोई सूचना उपलब्ध नहीं है. हालांकि, भारत में इस सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप (FanCode App) और वेबसाइट पर देखा जा सकेगा, जहां दर्शक तीसरे वनडे मैच का आनंद लेने के लिए मैच पास या सीरीज का पास लेना होगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, एविन लुइस, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, शेरफेन रदरफोर्ड, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), गुडाकेश मोती, फेबियन एलेन, शमर स्प्रिंगर, शमर जोसेफ, मैथ्यू फोर्ड.

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जैकब बेथेल, डैन मौस्ली, जेमी ओवर्टन, जॉफ्रा आर्चर, अदिल राशिद, जॉन टर्नर.

Share Now

\