WCL 2024 Semi Final: सेमीफाइनल में इंडिया चैंपियंस ने बनाई अपनी जगह, जानें कब, कहां और किस टीम से होगा मुकाबला
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स(Credit:X/@WclLeague)

World Championship of Legends 2024: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट 2024 (World Championship of Legends 2024) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया हैं. ये टूर्नामेंट इंग्लैंड (England) के बर्मिंघम (Birmingham) में एजबस्टन स्टेडियम (Edgbaston Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India), ऑस्ट्रेलिया (Australia), पाकिस्तान (Pakistan), इंग्लैंड (England), साउथ अफ्रीका (South Africa) और वेस्टइंडीज (West Indies) ये छह टीमें हिस्सा ली हैं. गुरूवार को टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टूर्नामेंट का 15वां मुकाबला खेला गया.

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद भी इंडिया चैंपियंस सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. बेहतर रन रेट के आधार पर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इंडिया और पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. अब सेमीफाइनल की बारी है, जो मैच कल यानी 12 जुलाई को खेले जाएंगे. How To Watch India vs South Africa, WCL 2024 Live Streaming: आज साउथ अफ्रीका चैंपियंस और भारत चैंपियंस के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

अब सेमीफाइनल में जहां एक ओर वेस्टइंडीज का मुकाबला पाकिस्तान चैंपियंस से होगा, वहीं इंडिया चैंपियंस की टीम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से भिड़ेगी. ये दोनों ही मुकाबले 12 जुलाई को खेले जाएंगे. वेस्टइंडीज और पाकिस्तान का मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 5 बजे से खेला जाएगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस और इंडिया चैंपियंस का मैच रात करीब 9 बजे से शुरू होगा. सेमीफाइनल मुकाबला जीतने वाली टीमें सीधे फाइनल में पहुंच जाएंगी और 13 जुलाई को इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा.

हरभजन सिंह ने की शानदार गेंदबाजी

इंडिया चैंपियंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जहां एक तरफ हरभजन सिंह ने चार ओवर में 25 रन देकर चार विकेट चटकाए, वहीं धवल कुलकर्णी, विनय कुमार, पवन नेगी और यूसुफ पठान को एक-एक विकेट मिला. इंडिया चैंपियंस की ओर से सबसे ज्यादा रन यूसुफ पठान ने ही बनाए. यूसुफ पठान ने 44 बॉल पर 54 रन की शानदार पारी खेली और आखिरी बॉल पर चौका लगाकर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया.