हरमनप्रीत कौर ने हवा में छलांग लगाते हुए पकड़ा एक हाथ से शानदार कैच, देखें वीडियो

भारत बनाम वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच जारी आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप के तहत वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को महज एक रन से नजदीकी हार झेलनी पड़ी. इस हार के बावजूद टीम की स्टार खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर की चारो तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है.

हरमनप्रीत कौर ने हवा में छलांग लगाते हुए पकड़ा शानदार कैच (Photo Credits: Twitter)

भारत बनाम वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच जारी आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप के तहत वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को महज एक रन से नजदीकी हार झेलनी पड़ी. इस हार के बावजूद टीम की स्टार खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की चारो तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है. दरसल सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम (Sir Vivian Richards Stadium) में हरमनप्रीत कौर ने बाउंड्री लाइन के पास हवा में छलांग लगाते हुए विपक्षीय टीम की कप्तान स्टेफनी टेलर (SR Taylor) का शानदार कैच लपका. हरमनप्रीत के इस कैच के बाद वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर को पवेलियन लौटना पड़ा.

स्टेफनी टेलर का विकेट वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पारी के आखिरी ओवर में गिरा. भारत के लिए आखिरी ओवर एकता बिष्ट ने डाला. बिष्ट की आखिरी गेंद पर मेजबान टीम की कप्तान टेलर ने बाउंड्री लगाने के प्रयास से खेला, लेकिन सीमा रेखा लाइन पर खड़ी हरमनप्रीत कौर ने उसे लपक लिया. क्रिकेट इतिहास में हरमनप्रीत कौर का यह कैच बेहतरीन कैचों में शुमार किया जाएगा. हरमनप्रीत के इस शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें- भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच तुषार अरोठे आईपीएल सट्टेबाजी में गिरफ्तार

बता दें कि इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने निर्धारित ओवरों में भारत के सामने सात विकेट के नुकसान पर 226 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में टीम इंडिया निर्धारित ओवरों में अपना पूरा विकेट खोते हुए 224 रन ही बना सकी.

Share Now

\