Ashes 2019: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास का शर्मनाक दिन, नेशनल एंथम के दौरान लोगों ने दिखाए सैंडपेपर
डेविड वॉर्नर और क्रिकेट दर्शक (Photo Credits: Getty)

Ashes 2019: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बिच बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को स्थानीय दर्शकों ने सैंडपेपर दिखाए. जी हां एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में दर्शकों ने ऑस्ट्रेलिया की मेहमान नवाजी कुछ अलग ही ढंग से की. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जब मैदान पर अपने नेशनल एंथम के लिए पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने उनका स्वागत सैंडपेपर दिखाकर किया.

यह मसला यहीं तक नहीं रुका नेशनल एंथम के बाद ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर जब 2 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो दर्शकों ने उन्हें फिर से सैंडपेपर दिखाए. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज बैनक्रॉफ्ट भी जब 8 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे थे तो दर्शकों ने उन्हें भी सैंडपेपर दिखाए.

यह भी पढ़ें- Ashes 2019: भोजनकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 3 विकेट

बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एशेज सीरीज काफी लोकप्रिय सीरीज है. जहां एक तरफ दोनों टीमें मैदान में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं, तो दूसरी तरफ दर्शक भी विपक्षी खिलाड़ियों की टांग खींचने के मौके से नहीं चूकते हैं.

बता दें कि आज ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया कि शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (02) के रूप में लगा. वार्नर के बाद भी टीम को लगातार झटके लगते रहे. फिलहाल टीम का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन है. टीम के लिए स्टीव स्मिथ (70) और पीटर सिडल (24) रन बनाकर खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सहायक कोच डेविड सेकर ने दिया इस्तीफा

वहीं इंग्लैंड के लिए आज तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किए. टीम लिए अब तक स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4, क्रिस वोक्स ने 3 और बेन स्टोक्स ने 1 सफलता प्राप्त की है.