वीरेंद्र सहवाग बने 'बेबीसिटर', कुछ इस तरह की ऑस्ट्रेलियाई टीम की खिंचाई, देखें मजेदार VIDEO
वीरेंद्र सहवाग नए वीडियो में आए नजर (Photo Credit: Twitter@StarSportsIndia)

ऑस्ट्रेलियाई टीम फरवरी महीनें में भारत (India) दौरे पर आ रही है. इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच दो मैचों की T20 सीरीज और उसके बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. अब जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आने जा रही है, ऐसे में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टिम पेन (Tim Paine)और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर चर्चित बेबीसिटिंग मामले को लेकर स्टार स्पोर्ट्स ने एक टीजर लॉन्च किया है, जिसमें वीरेंद्र सहवाग कंगारू खिलाड़ियों की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं.

इस नए वीडियो में वीरेंद्र सहवाग एक हॉल के अंदर नजर आते हैं और उसका दरवाजा खोलते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम की जर्सी में कुछ नन्हें बच्चे दाखिल होते हैं. इनको देखकर वीरेंद्र सहवाग कहते हैं, ''अले ले ले... देखो कौन आया है इधर? ऑस्ट्रेलिया की पलटन आ गई है.'' वीरेंद्र सहवाग एक बच्चे को अपनी गोद में उठाकर यह कहते हुए नजर आते हैं, ''जब हम ऑस्ट्रेलिया गए तो उन्होंने कहा था बेबीसिटिंग करोगे? हमने कहा कि सबके सब आ जाओ, जरूर करेंगे.''

देखें वीडियो-

दरअसल, टेस्ट सीरीज के दौरान बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए तो विकेट के पीछे खड़े टिम पेन ने उन्हें स्लेज किया था. पेन ने ऋषभ पंत पर कटाक्ष करते हुए कहा था ''एमएस धोनी टीम इंडिया में आ गए हैं और अब तुम बिग बैश लीग में आ जाओ. तुम्हें एक आलीशान अपार्टमेंट मिलेगा. तुम मेरे बच्चों का ख्याल (बेबीसिटिंग) रखोगे ? तब मैं अपनी वाइफ को मूवी दिखाने ले जाऊंगा.'' यह भी पढ़ें- धोनी ने जमीन पर गिरने नहीं दिया तिरंगा, फैन्स का जीता दिल

ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है:

पहला T20: 24 फरवरी, विशाखापत्तनम

दूसरा T20: 27 फरवरी, बेंगलुरु

पहला वनडे: 2 मार्च, हैदराबाद

दूसरा वनडे: 5 मार्च, नागपुर

तीसरा वनडे: 8 मार्च, रांची

चौथा वनडे: 10 मार्च, मोहाली

पांचवां वनडे: 13 मार्च, दिल्ली