वीरेंद्र सहवाग ने किया बड़ा खुलासा, जब राहुल द्रविड़ को आया था एमएस धोनी पर गुस्सा
वीरेंद्र सहवाग (Photo Credits: ICC)

मुंबई: भारतीय टीम के सबसे शांत खिलाड़ियों में पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का भी नाम आता है. मैदान में भी उन्हें बहुत काम गुस्से में देखा गया है. राहुल द्रविड़ हमेशा से ही अपने शांत स्वाभाव के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ था जिसमें वह गुस्से में लोगों पर चिल्लाते दिखाई दिए. बता दें कि वह एक ऐड था. सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वीडियो को फैंस ने जमकर शेयर किया और इस पर मीम भी बने. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. Ind vs Eng 2nd Test 2021: चेपक में Virat Kohli ने रचा नया कीर्तिमान, सचिन और राहुल द्रविड़ के खास क्लब में हुए शामिल

जब ये वीडियो वायरल हुआ उसके कुछ दिनों बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने राहुल द्रविड़ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया हैं. इससे पहले ये बात शायद ही किसी को पता होगी. सहवाग का कहना है कि वह द्रविड़ को पहले भी गुस्से में देख चुके हैं. उस समय महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) उनके इस गुस्से का शिकार हुए थे.

पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक इंटरव्यू में पाकिस्तान दौरे का जिक्र किया उसमें राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कप्तान थे. सहवाग ने बताया कि 2006 के पाकिस्तान दौरे पर एमएस धोनी ने एक गलत शॉट खेला था और उसके बाद राहुल द्रविड़ उनके ऊपर काफी गुस्सा हो गए थे और उनको डांट लगाई थी.

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘मैंने राहुल द्रविड़ को एक बार गुस्से में देखा है. जब हम पाकिस्तान दौरे पर थे और एमएस धोनी टीम में नए थे, तो उन्होंने एक शॉट खेला और प्वाइंट पर पकड़े गए. इस बात को लेकर राहुल द्रविड़ बहुत नाराज हुए थे. उन्होंने कहा था- जिस तरह से आप खेलते हैं? आपको खेल खत्म करना चाहिए.’ सहवाग ने बताया कि जिस तरह से द्रविड़ ने इंग्लिश शब्दों का प्रयोग किया उससे वह हैरान रह गए.

सहवाग ने आगे कहा, ‘अगले मैच में जब धोनी बल्लेबाजी के लिए आए, तो वह ज्यादा शॉट्स नहीं मार रहे थे. मैंने जाकर उससे पूछा कि क्या हुआ. उन्होंने कहा कि वो द्रविड़ से फिर से डांट नहीं खाना चाहते थे. धोनी ने कहा, ‘मैं चुपचाप मैच खत्म करूंगा और मैदान से वापस जाऊंगा.’ उस दौरे में टेस्ट सीरीज 1-0 से हारने के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त तरीके से वापसी की थी. वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम किया था.