IPL 2019 RCB vs SRH: विराट कोहली ने जीता मैच, तो आरसीबी की फैन ने ऐसे अपनी अदाओं से सभी को किया कायल, देखें वीडियो
आयपीएल 2019 का 54वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में बैंगलोर ने हैदराबाद टीम को 4 विकेट से हराकर आइपीएल 2019 के आखिरी मैच को जीतकर विजय विदाई ली है. इस बीच स्टेडियम में आरसीबी की एक फैन ने अपनी मोहक अदाओ से लोगों का दिल जीत लिया.
IPL 2019 RCB vs SRH: बैंगलोर में शनिवार को आयपीएल 2019 का 54वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया. इस मैच में बैंगलोर ने हैदराबाद टीम को 4 विकेट से हराकर आइपीएल 2019 के आखिरी मैच को जीतकर विजय विदाई ली है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. विराट कोहली ने इस मैच को जरूर जीतने में कामयाब हुए. लेकिन इस बीच स्टेडियम में आरसीबी की दीपिका घोष नाम की एक फैन ने अपनी मोहक अदाओ से लोगों का दिल जीत लिया.
आप इस वीडियो में देख सकते हो कि स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच हो रहा है. लेकिन इस रोमांचक मैच में खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा सुर्खियां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फैन दीपिका घोष ने बटोरीं. लॉल रंग का टॉप और जीन्स पहनकर आई इस फैन ने कैमरामैन का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इस फैन ने हाथ में आरसीबी का फ्लैग थामा हुआ था. जो बीच- बीच में आरसीबी के मैच जीतने को लेकर खुशी से उत्साहित हो रही थी. यह भी पढ़े: IPL 2019: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शानदार अर्धशतक के लिए शिखर धवन को मिला ‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड
देखें वीडियो
आरसीबी की इस फैन ने मैच के दौरान जश्न तो मनाया ही. इसके बाद आरसीबी की जीत जश्न भी इस लड़की ने जमकर मनाया. कैमरामैन ने भी इस लड़की के अलग-अलग एक्सप्रेशंस को अपने कैमरे में कैद किया. इसके बाद यह फैन सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी बन गई. सोशल मीडिया पर फैन्स ने इस लड़की को नया नेशनल क्रश तक घोषित कर दिया है. वहीं, कुछ फैन्स ने इस लड़की पर फोकस करने के लिए कैमरामैन को 'मैन ऑफ द मैच' देने की बात कही.
बता दें कि इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन की तेजतर्रार फिफ्टी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए. वहीं 176 रन के लक्ष्य को आरसीबी ने 19.2 ओवर में चार विकेट रहते हासिल कर लिया.