Virat Kohli vs Babar Azam: आईसीसी टूर्नामेंट में जब-जब आपस में टकराई टीम इंडिया और पाकिस्तान, तब-तब हुआ ये अनोखा संयोग

विराट कोहली ने 2011 से 2019 तक तीन वनडे वर्ल्ड कप खेले हैं. इस दौरान किंग कोहली ने 1030 रन बनाए हैं. वहीं बाबर आजम ने केवल 2019 वर्ल्ड कप खेला था और 474 रन बनाए थे. उसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली 2008 से 2022 तक लगातार टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 1141 रन निकलें हैं.

विराट कोहली और बाबर आजम (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी टूर्नामेंट (ICC Tournament) में वैसे तो 1992 के बाद टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीमें कई बार आपस में टकराई हैं. लेकिन मौजूदा दौर के दोनों टीमों के दो बड़े धुरंधर विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम (Babar Azam) का एक साथ पांच बार आईसीसी टूर्नामेंट के मुकाबलों में आमना-सामना हुआ है. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होती हैं.

जब-जब टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी टूर्नामेंट आपस में भिड़ती हैं, तब-तब विराट कोहली और बाबर आजम आमने-सामने होते हैं. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों के रिकॉर्ड शानदार रहा हैं. इन पांच आईसीसी भिड़ंत में दोनों में से जब-जब जिसने ज्यादा रन बनाए हैं उसकी टीम को जीत हासिल हुई है. Most Fifties In T20 International: इन भारतीय बल्लेबाजों ने टी20 इंटरनेशनल में जड़ें हैं सबसे ज्यादा अर्धशतक, यहां देखें पूरी लिस्ट

कब-कब आईसीसी टूर्नामेंट में हुआ विराट कोहली और बाबर आजम का सामना

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास तो वैसे आईसीसी टूर्नामेंट का अब अपार अनुभव है. वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का अनुभव कोहली की तुलना में बहुत कम है. फिर भी पांच बार इन दोनों धुरंधर बल्लेबाजों का आईसीसी टूर्नामेंट के मुकाबलों में आमना-सामना हुआ है. उन पांच मौकों में से तीन बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज किया हैं, तो दो बार पाकिस्तान की टीम जीती है. इसमें खास बात यह है कि पाकिस्तान की जीत के दोनों मौकों पर बाबर आजम ने विराट कोहली से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं टीम इंडिया को जिन तीन मैचों में जीत मिली उसमें विराट कोहली ने बाबर आजम से अधिक रन बनाए हैं.यानी यह आंकड़ा अपने में काफी अलग है.

यहां देखें आंकड़ें

साल 2017: चैंपियंस ट्रॉफी (ग्रुप स्टेज)- विराट कोहली 81 रन, बाबर आजम 8 रन (टीम इंडिया जीती)

साल 2017: चैंपियंस ट्रॉफी (फाइनल)- विराट कोहली 5 रन, बाबर आजम 46 रन (पाकिस्तान जीता)

साल 2019: वनडे वर्ल्ड कप- विराट कोहली 77 रन, बाबर आजम 48 रन (टीम इंडिया जीती)

साल 2021: टी20 वर्ल्ड कप- विराट कोहली 57 रन, बाबर आजम 68 रन (पाकिस्तान जीता)

साल 2022: टी20 वर्ल्ड कप- विराट कोहली 82 रन, बाबर आजम 0 रन (टीम इंडिया जीती)

आईसीसी टूर्नामेंट में ऐसा है विराट कोहली और बाबर आजम

विराट कोहली ने 2011 से 2019 तक तीन वनडे वर्ल्ड कप खेले हैं. इस दौरान किंग कोहली ने 1030 रन बनाए हैं. वहीं बाबर आजम ने केवल 2019 वर्ल्ड कप खेला था और 474 रन बनाए थे. उसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली 2008 से 2022 तक लगातार टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 1141 रन निकलें हैं.

वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 2016 से 2022 तक टी20 वर्ल्ड कप खेलते हुए 427 रन बनाए हैं. इसके अलावा, विराट कोहली 2009, 2013 और 2017 समेत कुल तीन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा रहे हैं और उनके नाम 529 रन दर्ज हैं. वहीं बाबर आजम ने सिर्फ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी खेला हैं और 133 रन बनाए हैं.

Share Now

\