Virat Kohli: विराट कोहली का मौजूदा फैब 4 में प्रदर्शन सबसे खराब, पिछली 20 टेस्ट पारियों में बनाए हैं महज 25 के औसत से रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर खराब फॉर्म में नजर आए. किंग कोहली की यह फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन रही है. वहीं पिछली 20 टेस्ट पारियों में विराट कोहली महज एक बार ही 50 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो सके हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) जारी हैं. टीम इंडिया मौजूदा टेस्ट सीरीज (Test Series) में 2-1 की बढ़त हासिल कर चुकी है. इस बार टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा हैं. विराट कोहली ने लंबे समय से चले आ रहे अपने शतक के सूखे को तो पिछले साल के एशिया कप (Asia Cup) के दौरान अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ खत्म किया था लेकिन वह टेस्ट फॉरमेट में अभी तक इसे खत्म करने में सफल नहीं हो सके हैं.
मौजूदा समय के फैब 4 के बल्लेबाजों पर नजर डालें तो उसमें एक समय नंबर 1 पर सभी मामलों में रहने वाले विराट कोहली अब सबसे नीचे खिसक गए हैं. पिछले 10 टेस्ट पारियों में किंग कोहली का बल्लेबाजी औसत बेहद खराब देखने को मिला है जो महज 20 पर पहुंच गया है. IND vs AUS Test Series: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अक्सर सफल होते हैं स्टैंड-इन कप्तान, आंकड़े देखकर आप भी चौंक जाएंगे
वहीं इस मुकाबले ऑस्ट्रेलिया टीम के शानदार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का औसत 40 का रहा है. इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन पिछली 10 टेस्ट पारियों में 57 के औसत से रन बनाए हैं जबकि इंग्लैंड टेस्ट टीम के बल्लेबाज जो रूट ने भी 52 के औसत से रन बनाने में सफल हुए हैं.
पिछली 20 टेस्ट पारियों में महज एक बार अर्धशतक जड़ा
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार शतकीय पारी खेली थीं. इसके बाद पिछली 20 टेस्ट पारियों में विराट कोहली का काफी खराब बल्लेबाजी औसत देखने को मिला है. जिसमें विराट कोहली ने महज 25 के औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से केवल एक अर्धशतक निकला हैं, जो साउथ अफ्रीका के दौरे पर साल 2021 दिसंबर में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान आई थी.
विराट कोहली के मुकाबले यदि फैब 4 के अन्य 3 बल्लेबाजों का पिछली 20 टेस्ट पारियों में बल्लेबाजी औसत देखा जाए तो वह काफी शानदार देखने को मिलता है, जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने 66, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 60 जबकि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने 59 के औसत से रन बटोरे हैं.