Virat Kohli: आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ध्वस्त कर सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका
आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान घातक बल्लेबाज विराट कोहली की नजरें 4 बड़े रिकॉर्ड पर होगी. इन रिकॉर्ड्स को तोड़कर 'रन मशीन' कोहली खास मुकाम हासिल करना चाहेंगे. ऐसे में विराट कोहली का फॉर्म में रहना टीम इंडिया के लिए काफी अहम है.
Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, Test Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अब श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के बाद से ब्रेक पर है. टीम इंडिया (Team India) को अब अपना अगला सीरीज सितंबर में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलना हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 मैच खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शुरू होगी. इसके बाद न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Australia National Cricket Team) से भी मुकाबला होगा. India vs Bangladesh Test Squad: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जल्द होगा टीम इंडिया का ऐलान, इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपने पुराने अंदाज में नजर आ सकते हैं. विराट कोहली को फैंस उस फॉर्म में देखना चाहते हैं, जो साल 2016 से 2018 के बीच देखने को मिलती थी.
आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान घातक बल्लेबाज विराट कोहली की नजरें 4 बड़े रिकॉर्ड पर होगी. इन रिकॉर्ड्स को तोड़कर 'रन मशीन' कोहली खास मुकाम हासिल करना चाहेंगे. ऐसे में विराट कोहली का फॉर्म में रहना टीम इंडिया के लिए काफी अहम है.
विराट कोहली के निशाने पर होंगे ये 4 बड़े रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में पूरे कर सकते हैं 9 हजार रन
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आगामी टेस्ट सीरीज में अगर 152 रन बना लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लेंगे. विराट कोहली की हालिया फॉर्म को देखकर लगता है कि वह बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में ये मुकाम आसानी से हासिल कर सकते हैं. विराट कोहली अगर ऐसा कर लेते हैं तो वो इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ग्राहम गूच को (8900 रन) को पीछे छोड़ देंगे.
चेतेश्वर पुजारा को छोड़ सकते हैं पीछे
अगर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली 32 रन बनाते ही एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे. विराट कोहली इस तरह चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ सकते है. चेतेश्वर पुजारा साल 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में 468 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली के नाम पर अभी 437 रन दर्ज हैं. ऐसे में विराट कोहली के पास चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है.
बांग्लादेश के खिलाफ पहला अर्धशतक जड़ने का मौका
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने 30 अर्धशतक जड़े है. इस मामले में विराट कोहली ने लीजेंड्स गैरी सोबर्स और जस्टिन लैंगर के रिकॉर्ड की बराबर कर ली है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली एक अर्धशतक जड़ते ही इन दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे. वहीं, विराट कोहली ने ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने 9 टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं. ऐसे में विराट कोहली के पास बांग्लादेश के खिलाफ पहला अर्धशतक जड़ने का मौका है.
डॉन ब्रैडमैन के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 29 शतक बनाए हैं. इस मामले में विराट कोहली ने महान डॉन ब्रैडमैन के शतकों की संख्या के बराबर कर ली है. अगर विराट कोहली आगामी टेस्ट सीरीज में एक और शतक लगाते हैं, तो वे ब्रैडमैन को पीछे छोड़ देंगे. इसके अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनाराइन चंद्रपाल और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व घातक बल्लेबाज मैथ्यू हेडन की बराबरी कर लेंगे. इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने 30-30 टेस्ट शतक जड़े हैं.